कभी मर्सिडीज तो कभी पैसो की डिमांड, निक्की के पिता ने बताया मां- बेटे में असली गुनाहगार कौन? जानें जांच में अब तक क्या आया सामने

ग्रेटर नोएडा के निक्की भाटी दहेज हत्या केस में मुख्य आरोपी उसके पति विपिन भाटी को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया. निक्की की मौत 6 अगस्त को सफदरजंग अस्पताल में हुई थी, जहां उसने दहेज प्रताड़ना और हिंसा के आरोप लगाए थे. घटना के बाद भाटी परिवार फरार हो गया था. पुलिस ने लगातार दबाव बनाते हुए विपिन को पकड़ लिया. इस मामले ने प्रदेशभर में दहेज हत्या और महिला सुरक्षा को लेकर बवाल खड़ा कर दिया है. विपक्षी दलों और महिला संगठनों ने सरकार से कड़ी कार्रवाई और न्याय की मांग की है.;

( Image Source:  statemirrornews )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 25 Aug 2025 12:30 AM IST

Nikki Bhati Murder Case latest updates: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में निक्की भाटी की संदिग्ध मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया है. पुलिस ने इस मामले में पति विपिन भाटी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया, जबकि उसकी सास को भी हिरासत में ले लिया गया है. आरोप है कि निक्की को दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया और आखिरकार उसे केरोसिन डालकर जला दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

परिजनों ने खुलकर आरोप लगाए हैं कि शादी (2016) के बाद से ही पति और ससुराल वाले दहेज की मांग करते रहे और लगातार घरेलू हिंसा करते रहे. वहीं, पति विपिन ने अस्पताल से दिए बयान में खुद को निर्दोष बताते हुए आरोपों को नकार दिया. इस मामले ने प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक आक्रोश फैला दिया है.

पीड़िता के पिता, भिखारी सिंह पैला, ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि "प्रशासन ने अच्छा कदम उठाया है. राक्षसों ने मेरी बेटी को जलाकर मार डाला… मैं खुश हूं कि उसकी सास को गिरफ्तार किया गया. यही महिला पूरे षड्यंत्र की पीछे की साजिश रच रही थी. एक मां का कर्तव्य होता है कि वह बेटे को सही राह दिखाए, लेकिन उसने उसे और बढ़ावा दिया. इन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए." उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सास ने निक्की पर केरोसिन डाला और पति विपिन ने उसे आग के हवाले कर दिया.

भिखारी सिंह पैला ने यह भी कहा कि विवाद सुलझाने के लिए कई बार पंचायतें हुईं, लेकिन सभी प्रयास विफल रहे. एक अन्य रिश्तेदार ने पीटीआई वीडियोज़ को बताया कि विपिन पिछले एक साल से मर्सिडीज कार की मांग कर रहा था. उसने कहा था कि या तो कार दे दो या 60 लाख रुपए.

निक्की भाटी हत्याकांड में अब तक क्या-क्या हुआ?

  1. 2016 में शादी के कुछ समय बाद से ही निक्की को दहेज के लिए तंग किया जाने लगा. परिवार का आरोप है कि पति ने ₹35 लाख और कार की डिमांड की थी.
  2. पीड़िता के पिता का कहना है कि निक्की को अक्सर पीटा जाता था. एक बार वे उसे मायके ले भी आए, लेकिन समाजिक दबाव में उसे फिर ससुराल भेज दिया गया.
  3. आरोप है कि निक्की की सास ने केरोसिन डाला और पति विपिन ने उसे आग के हवाले कर दिया.
  4. निक्की को पहले ग्रेटर नोएडा और फिर सफदरजंग अस्पताल (दिल्ली) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कहा कि उसके बचने की संभावना नहीं है.
  5. निक्की की मौत के बाद परिवार ने कसाना थाने के बाहर धरना देकर सख्त कार्रवाई की मांग की।
  6. पुलिस ने पति विपिन को पकड़ने के लिए मुठभेड़ की, जिसमें उसके पैर में गोली लगी.
  7. निक्की की सास को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
  8. पति विपिन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
  9. समाजवादी पार्टी महिला विंग अध्यक्ष जूही सिंह ने कहा कि आरोपियों को सख्त से सख्त सज़ा मिलनी चाहिए.
  10. सामाजिक कार्यकर्ताओं और वकीलों का कहना है कि सभी आरोपियों को बिना जमानत गिरफ्तारी हो और तेज़ी से चार्जशीट दाखिल हो.

Similar News