दूसरी लड़कियों पर पैसे उड़ाना... प्री-प्लान थी निक्की की हत्या, बहन ने खोल दिए देवर के राज; क्या बोले पिता?
21 अगस्त की रात विवाद इतना बढ़ गया कि निक्की के पति विपिन और उसकी सास ने मिलकर उसे बेरहमी से जिंदा जला दिया. कंचन का कहना है कि जब निक्की के साथ उसके ससुराल वाले मारपीट कर रहे थे, तभी उसने पूरा वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था.

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र में रहने वाली 26 साल की निक्की की मौत का मामला दिन-ब-दिन गहराता जा रहा है। अब उसकी बड़ी बहन कंचन ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. कंचन का दावा है कि निक्की की मौत कोई अचानक हुई घटना नहीं थी, बल्कि पहले से बनाई गई एक सोची-समझी साजिश का नतीजा थी. साल 2016 के दिसंबर में निक्की और उसकी बड़ी बहन कंचन, दोनों की शादी एक ही परिवार में हुई थी. शादी के वक्त निक्की के मायकेवालों ने ससुराल पक्ष को दहेज में स्कॉर्पियो कार, बुलेट बाइक और नगद रुपये तक दिए थे. इसके बावजूद, निक्की के पति विपिन और उसके ससुराल वाले और पैसों की मांग को लेकर आए दिन निक्की पर दबाव बनाते थे.
निक्की की बहन कंचन का कहना है कि विपिन का कई लड़कियों के साथ अफेयर था. यह बात निक्की को धीरे-धीरे पता चलने लगी थी. जब भी निक्की इस बारे में सवाल करती, विपिन उसके साथ मारपीट करने लगता. एक बार तो निक्की के परिजनों ने विपिन को दिल्ली में एक लड़की के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया था. उस घटना का वीडियो भी परिवार के पास मौजूद है. इसके बाद से ही निक्की और विपिन के रिश्ते लगातार बिगड़ते गए.
8–9 दिन से चल रहा था झगड़ा
कंचन के अनुसार, घटना से पहले करीब 8–9 दिनों तक निक्की और विपिन के बीच झगड़ा चल रहा था. विपिन अक्सर रातभर घर से गायब रहता और निक्की से कहासुनी करता. निक्की ने कई बार अपनी बहन को फोन पर बताया था कि विपिन उससे मारपीट करता है और दूसरी लड़कियों को मोबाइल व पैसे देने के लिए दबाव डालता है.
मौत से पहले का काला सच
21 अगस्त की रात विवाद इतना बढ़ गया कि निक्की के पति विपिन और उसकी सास ने मिलकर उसे बेरहमी से जिंदा जला दिया. कंचन का कहना है कि जब निक्की के साथ उसके ससुराल वाले मारपीट कर रहे थे, तभी उसने पूरा वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था. इस वीडियो को देखकर साफ होता है कि निक्की के साथ पहले ही मारपीट की गई और फिर उसे आग के हवाले कर दिया गया. निक्की को गंभीर हालत में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
परिवार की पीड़ा और आरोप
निक्की की बहन और परिजनों का आरोप है कि यह घटना अचानक नहीं हुई, बल्कि यह पहले से प्लान की गई थी. विपिन लगातार पैसों और दहेज के लिए निक्की को प्रताड़ित करता था और दूसरी लड़कियों पर खर्च करने के लिए उसे पैसे चाहिए थे. इसी वजह से उसने और उसके परिवार ने मिलकर निक्की को मौत के घाट उतार दिया.
पुलिस की कार्रवाई और धरना
फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति विपिन को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, निक्की के परिजनों का कहना है कि सिर्फ पति ही नहीं बल्कि पूरे ससुराल परिवार को सजा मिलनी चाहिए. वे सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दे रहे. रूपवास गांव की निक्की की शादी 9 दिसंबर 2016 को कासना क्षेत्र के सिरसा निवासी विपिन से हुई थी. शादी के बाद से ही निक्की को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ना झेलनी पड़ी. मायके से स्कॉर्पियो और बुलेट जैसी मांगें पूरी होने के बावजूद ससुरालवालों का लालच खत्म नहीं हुआ.
छलका पिता और बहन का दर्द
परिजनों के अनुसार, निक्की को अक्सर मानसिक और शारीरिक यातनाएं दी जाती थी. 21 अगस्त की शाम 5:30 बजे एक बार फिर उसके साथ मारपीट की गई और उसके बाद ससुराल वालों ने उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी. गंभीर हालत में निक्की को पहले एक प्राइवेट अस्पताल और फिर सफदरजंग अस्पताल, दिल्ली रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. निक्की की बहन कंचन ने एफआईआर दर्ज कराते हुए सास दया, ससुर सत्यवीर, पति विपिन और जीजा रोहित भाटी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि यह हत्या सोची-समझी साजिश का हिस्सा थी. एफआईआर में साफ लिखा है कि ये सभी मिलकर निक्की को लंबे समय से प्रताड़ित कर रहे थे. निक्की के पिता भिखारी सिंह का कहना है, 'पहले दहेज में स्कॉर्पियो दी गई, फिर बुलेट भी दे दी, लेकिन इसके बावजूद मेरी बेटी को चैन से जीने नहीं दिया गया लगातार यातनाएं दी गईं और आखिरकार मेरी बड़ी बेटी को मार डाला गया. परिजन अब आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.