निक्की दुनिया मुझे हत्यारा कह रही है, तुमने मुझे क्यों छोड़ा... गिरफ्तारी से पहले विपिन ने इंस्टाग्राम पोस्ट में क्या-क्या लिखा?
निक्की की बड़ी बहन कंचन, जो विपिन के बड़े भाई की पत्नी हैं, ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उनके अनुसार, निक्की और उन्हें लंबे समय से दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. कंचन ने कहा, 'हमारे ससुराल वाले हमसे 36 लाख रुपये लाने की मांग कर रहे थे.

ग्रेटर नोएडा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां विपिन नाम के एक व्यक्ति को अपनी पत्नी निक्की पर हमला करने और उसे जिंदा जलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि विपिन अपनी पत्नी निक्की के साथ मारपीट कर रहा है.
वीडियो में विपिन के साथ एक दूसरी महिला भी है, जो निक्की को खींचकर पीट रही है और उसके बाल खींच रही है. इसके बाद का सीन और भी भयावह है. एक अन्य वीडियो में निक्की आग से झुलसी हालत में सीढ़ियों से नीचे उतरती नज़र आती है. वह पूरी तरह जली हुई और बुरी तरह घायल थी. थोड़ी देर बाद वह ज़मीन पर बैठी हुई दिखाई देती है, उसके पूरे शरीर पर जलने के गहरे ज़ख्म थे.
निक्की की मौत और पति का बचाव
गुरुवार को निक्की की जलने से मौत हो गई. लेकिन गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले, शनिवार रात करीब 1 बजे विपिन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला. उसने लिखा कि निक्की ने खुद आत्महत्या की है और वह निर्दोष है. उसने इमोशनल अंदाज़ में लिखा, 'तुमने मुझे क्यों छोड़ दिया? दुनिया मुझे हत्यारा कह रही है, निक्की तेरे जाने के बाद मेरे साथ बहुत गलत हो रहा है.' विपिन, जो खुद को वकील बताता है, ने इंस्टाग्राम पर एक और वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह, निक्की और उनका बेटा मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं. उस वीडियो के साथ उसने लिखा, 'मैं बर्बाद हो गया हूं, मेरे पास अब कुछ नहीं बचा.'
दहेज प्रताड़ना का बड़ा आरोप
निक्की की बड़ी बहन कंचन, जो विपिन के बड़े भाई की पत्नी हैं, ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उनके अनुसार, निक्की और उन्हें लंबे समय से दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. कंचन ने कहा, 'हमारे ससुराल वाले हमसे 36 लाख रुपये लाने की मांग कर रहे थे. 2016 में शादी के तुरंत बाद से ही निक्की को प्रताड़ित किया जाने लगा था. गुरुवार को रात डेढ़ बजे से सुबह तक मुझे भी बुरी तरह पीटा गया. उन्होंने मुझसे कहा कि गर मैं मर जाऊं तो यही बेहतर होगा.' कंचन का आरोप है कि उसी शाम उसकी आंखों के सामने उसकी बहन को बुरी तरह पीटा गया और फिर उसके ऊपर कोई तरल पदार्थ डालकर आग लगा दी गई. कंचन ने बहन को बचाने की कोशिश की, लेकिन खुद बेहोश हो गई. बाद में किसी ने निक्की को अस्पताल पहुंचाया, पर उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.
आंखों के सामने जलते देखा
कंचन ने रोते हुए कहा, 'मैंने अपनी आंखों के सामने अपनी बहन को जलते देखा मुझे न्याय चाहिए. मैं चाहती हूं कि मेरे ससुराल वालों को भी वही सज़ा मिले, जो उन्होंने मेरी बहन को दी. निक्की और विपिन के छोटे बेटे ने भी इस घटना की पुष्टि की. उसने कहा, 'उन्होंने मां पर कुछ तरल पदार्थ डाला, उन्हें मारा और फिर लाइटर से आग लगा दी.' बच्चे की इस मासूम गवाही ने घटना को और भी साफ कर दिया है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि निर्दयी हत्या है.