यूपी में दो सहेलियों को एक ही लड़के से हुआ प्यार, परिवार के डर से तीनों हुए फरार

दो सहेलियों को एक की लड़के से हुआ प्यार. घर वाले विरोध करेंगे, इस डर से तीनों घर से फरार हो गए. परिजनों ने पुलिस को शिकायत कर मामला दर्ज कराया. तीनों को बिहार के हथुआ से मिले. इसके बाद दोनों लड़कियों को उनके घर वालों के पास सौंप दिया.;

( Image Source:  Freepik )

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है, जहां शाहपुर थाने के पास रहने वाली दो नाबालिग लड़कियां एक नाबालिग लड़के के साथ भाग जाती है. इसके बाद किसी एक लड़की के घर वाले ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस ने तीनों को ढूंढा और मामले का खुलासा किया.

पुलिस के अनुसार लड़कियां गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र मानस नगर की रहने वाली है और दोनों सहली हैं. एक ही लड़के के लिए घर छोड़ दिया. दोनों में से एक लड़की घर से बाहर दूध लेने गई थी उसके काफी देर तक घर ना लौटने पर घर वालों ने पुलिस को सूचित किया और शिकायत दर्ज कराई.

दोनों सहेली को एक ही लड़के से था प्यार

मिली हुई जानकारी को देखते हुए आपको बता दें कि दोनों लड़कियों को एक ही लड़के से प्यार था. इसी वजह से तीनों एक साथ रहना चाहते थे. लेकिन उनके मन में डर था कि घर वाले विरोध करेंगे, जिसकी वजह से वे घर से फरार हो गए. एक लड़की के घर वालों ने शिकायत की फिर सर्विलांस और सीडीआर की मदद से तीनों को बिहार के हथुआ से मिले. इसके बाद दोनों लड़कियों को उनके घर वालों के पास सौंप दिया और लड़के के खिलाफ कानूनी कार्यवाई शुरु कर दी है.

अलिगढ़ का मामला

उत्तर प्रदेश के अलिगढ़ से हाल ही में एक खबर आई है जहां पर पति-पत्नी घर में रह रहे युवक के खिलाफ शिकायत करने पुलिस थाने गए,फिर मामला सुलझ गया, लेकिन दोनों पति-पत्नी के बीच एक नए विवाद ने मोड़ ले लिया. थाने के सिपाही के साथ पत्नी का अफेयर शुरु हो गया. पति को इस बात का पता लगने पर उसने हंगामा किया. जब यह मामला सामने आया तो उस सिपाही के खिलाफ एक्शन लिया गया और उसे सस्पेंड कर दिया गया.

मिली हुई जानकारी के मुताबिक सिपाही का रिश्ता पत्नी के साथ इतना बढ़ गया था कि जब पति घर में नहीं रहता था तो वह उससे मिलने जाती थी और कभी सिपाही भी घर आ जाता था, जिसके चलते दोनों में और नजदीकियां आ गईं. पति ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ने के लिए रेकी की और जब दूसरी बार सिपाही घर आया तो पति भी पहुंच गया और सच सामने आया.

Similar News