प्रेमी के साथ कमरे में रंगरेलियां मना रही थी पत्नी, पति आकर देखता रहा करतूत, तभी अचानक... जानें पूरा मामला
प्रद्युम्न ने चीख-पुकार मचाई तो पड़ोसी और गांव के लोग दौड़कर आए. शोर सुनकर दोनों आरोपी भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन तब तक पुलिस को खबर हो चुकी थी. प्रद्युम्न की मां मंजू देवी ने थाने में लिखित शिकायत दी. उन्होंने बताया कि उनकी बहू प्रियंका लंबे समय से अंकित चौरसिया के साथ अवैध संबंध रख रही थी.;
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक बहुत ही हैरान करने वाली और दुखद घटना सामने आई है. यह मामला गोरखपुर के उरुवा थाना क्षेत्र के दुघरा गांव के बरई टोला का है. यहां एक पति अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के साथ कमरे में आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया, और इसके बाद जो हुआ, उसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया.
घटना कुछ इस तरह है पीड़ित व्यक्ति का नाम प्रद्युम्न चौरसिया है. वह रविवार को बाहर से अपने घर लौटा. घर पहुंचते ही उसने देखा कि उसकी पत्नी प्रियंका अपने प्रेमी अंकित चौरसिया (जो गोला क्षेत्र का रहने वाला है) के साथ कमरे में गलत स्थिति में थी. दोनों इतने मशगूल थे कि उन्हें यह भी पता नहीं चला कि पति कमरे में आ गया है.
रंगे हाथ पकड़े गए दोनों
अचानक प्रद्युम्न को सामने खड़ा देखकर पत्नी प्रियंका और उसका प्रेमी अंकित घबरा गए. पहले तो दोनों कुछ देर तक पूरी तरह चुप और सन्न रह गए. लेकिन इसके बाद अपना गुनाह छिपाने और पकड़े जाने के डर से दोनों ने मिलकर एक खतरनाक फैसला ले लिया. उन्होंने प्रद्युम्न पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और उसे मारने की पूरी कोशिश की.
प्रद्युम्न को आई गंभीर चोटें
प्रद्युम्न ने चीख-पुकार मचाई तो पड़ोसी और गांव के लोग दौड़कर आए. शोर सुनकर दोनों आरोपी भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन तब तक पुलिस को खबर हो चुकी थी. पुलिस ने तुरंत दोनों को पकड़ लिया. प्रद्युम्न को गंभीर चोटें आई थीं, उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज अभी भी चल रहा है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
पति के जाते मिलती थी प्रेमी से
प्रद्युम्न की मां मंजू देवी ने थाने में लिखित शिकायत दी. उन्होंने बताया कि उनकी बहू प्रियंका लंबे समय से अंकित चौरसिया के साथ अवैध संबंध रख रही थी. जब बेटा ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया तो दोनों ने मिलकर उसे जान से मारने की कोशिश की. पुलिस ने मंजू देवी की तहरीर के आधार पर प्रियंका और अंकित चौरसिया के खिलाफ हत्या के प्रयास (धारा 307), आपराधिक साजिश और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. दोनों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया और अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया. इस घटना से पूरा गांव और आसपास का इलाका स्तब्ध है. लोग बहुत गुस्से में हैं और दोनों आरोपियों के खिलाफ सबसे सख्त सजा की मांग कर रहे हैं. गांव वालों का कहना है कि आजकल अवैध संबंधों की वजह से परिवार बार-बार बर्बाद हो रहे हैं. पति-पत्नी का पवित्र रिश्ता कलंकित हो रहा है. ऐसी वारदातें पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गई हैं, जो समाज के लिए बहुत चिंता की बात है.