आजम खान फिर जाएंगे जेल? MP-MLA कोर्ट ने सुनाई 7 साल की सजा, दो महीने पहले ही हुए थे रिहा; बेटे से जुड़ा है मामला
एमपी-एमएलए कोर्ट ने पूर्व कैबिनेट मंत्री आज़म खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म को दो पैन कार्ड धोखाधड़ी मामले में दोषी मानते हुए 7 साल की सज़ा सुनाई. अब्दुल्ला पर दो जन्मतिथियों के आधार पर दो पैन कार्ड बनवाने का आरोप था, जिसकी शिकायत 2019 में बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने की थी. हाल ही में जेल से बाहर आए आज़म खान की कानूनी मुश्किलें फिर बढ़ गई हैं. आज़म खान और उनके परिवार पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं, जिनमें कई की सुनवाई जारी है.
Azam Khan son Abdullah Azam PAN card fraud case: उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ समाजवादी नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं. रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने शुक्रवार को आज़म खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म को दो पैन कार्ड धोखाधड़ी मामले में दोषी करार देते हुए 7 साल की सज़ा सुनाई. फैसला सुनाए जाने से पहले ही आज़म खान, उनके बेटे और इस मामले के वादी बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना कोर्ट में मौजूद थे.
वकील संदीप सक्सेना ने कहा, " यह अब्दुल्ला आजम खान के दो फर्जी पैन कार्ड से जुड़ा मामला था...अदालत ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान को सात साल जेल की सजा सुनाई है."
क्या है पूरा मामला?
इस केस की शुरुआत 2019 में हुई, जब आकाश सक्सेना ने FIR दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि अब्दुल्ला आज़म ने दो अलग-अलग जन्म प्रमाणपत्रों के आधार पर दो पैन कार्ड बनवाए और इस पूरी प्रक्रिया में आज़म खान ने सहमति और सहयोग दिया. एक पैन कार्ड में जन्मतिथि 1 जनवरी 1993 दर्ज है, जबकि दूसरे पैन कार्ड में जन्मतिथि 30 सितंबर 1990 है.
कोर्ट में यह साबित हुआ कि दोनों दस्तावेज़ों का उपयोग अलग-अलग समय पर किया गया, जो कानूनन गंभीर अपराध है. जांच में यह बात सामने आने के बाद आज़म खान और अब्दुल्ला को आरोपी बनाया गया.
दो महीने पहले जेल से बाहर आए थे आज़म
आजम खान बीते कुछ सालों से लगातार कानूनी प्रक्रियाओं में उलझे रहे हैं. करीब दो महीने पहले ही वह एक अन्य मामले में जेल से रिहा हुए थे. बाहर आने के बाद भी उनका नाम विभिन्न मुकदमों और राजनीतिक चर्चाओं में लगातार बना हुआ है. सिर्फ एक सप्ताह पहले, हेट स्पीच केस में उन्हें राहत मिली थी, जहां कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया था. हालांकि, पैन कार्ड धोखाधड़ी केस में सज़ा सुनाए जाने से उनकी कानूनी चुनौतियाँ फिर बढ़ गई हैं.
परिवार पर दर्ज हैं कई मामले
आज़म खान और उनके परिवार के खिलाफ बड़ी संख्या में मुकदमे दर्ज हैं,
- आज़म खान: करीब 104 केस
- बड़े बेटे अदीब आज़म: 20 से अधिक मामले
- छोटे बेटे अब्दुल्ला आज़म: लगभग 40 केस
- पत्नी तंज़ीम फातिमा: करीब 30 केस
इनमें से कई मामलों में राहत मिल चुकी है. वहीं, कई मामलों में सुनवाई जारी है.





