चुन-चुनकर कर रहा महिला IAS को टारगेट, अश्लील कमेंट से करता है परेशान, पुलिस ने मांगी एक्स से जानकारी

ऑनलाइन के इस जमाने में किसी को भी टारगेट करना बेहद आसान हो गया है. अक्सर लोग अपने कमेंट के जरिए लोगों को परेशान करते हैं. अब इस कड़ी में IAS ऑफिसर को भी नहीं बख्शा जा रहा है. गोरखपुर का एक सिरफिरा महिला IAS अधिकारों पर अश्लील कमेंट कर उन्हें परेशान कर रहा है.;

( Image Source:  Instagram/ias.ips_2023 )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 23 Oct 2024 12:23 PM IST

सोशल मीडिया के जमाने में कोई भी किसी पर कुछ भी कमेंट कर सकता है. अक्सर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर महिलाओं को लेकर अभद्र बातें की जाती हैं. अब इसमें महिला ऑफिसर भी सेफ नहीं हैं. गोरखपुर से एक खबर सामने आई है. यहां एक सिरफिरा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर महिला आईएएस ऑफिसर पर गलत कमेंट कर रहा है. यह व्यक्ति खुद को भ्रष्टाचार विरोधी बताता है, जो महिला अफसरों पर अश्लील कमेंट करता है.

इसने सिरफिरे व्यक्ति ने गोरखपुर में तैनात आईएएस पर भद्दी टिप्पणी की है. इस मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने छानबीन करनी शुरू कर दी है. पुलिस द्वारा एक्स प्लेटफॉर्म को ईमेल भेजा गया है, जिसमें आईपी एड्रेस की मांग की गई है. इससे आरोपी की पहचान करने में आसानी होगी.

स्टॉप करप्शन नाम से बनाया प्रोफाइल

इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार इस व्यक्ति ने एक्स पर स्टॉप करप्शन के नाम से अकाउंट बनाया है. यह सिरफिरा न किसी पुरुष अफसर और न ही आईपीएस पर कमेंट करता है. यह सिर्फ आईएएस महिलाएं को टारगेट करता है. यह देशभर की महिला अफसरों पर कमेंट कर रहा है. अब इस बीच सीएम सिटी का नाम लेते हुए एक महिला अधिकारी पर अश्लील कमेंट किया है.

पुलिस ने एक्स को भेजा लीगल मेल 

यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद गोरखपुर पुलिस हरकत में आ गई है.पोस्ट के स्क्रीनशॉर्ट के जरिए यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर यह सिरफिर कौन है? साथ ही वह ऐसा क्यों कर रहा है. इस मामले में एक्स को रिपोर्ट किया जा चुका है. इसके बावजूद कोई एक्टिविटी पर रोक नहीं लगी है. अब पुलिस की ओर से लीगल मेल भेजा गया है,ताकि कार्रवाई हो सके.

एसपी सिटी, अभिनव त्यागी ने बताया कि साइबर एक्सर्ट इस मामले की जांच में जुटे हुए हैं. आरोपी का पता चलने के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी.

Similar News