गूगल मैप बना धोखेबाज! दिखाया गलत रास्ता,आधे बने पुल से नीचे गिरी कार, 3 की मौत

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक ऐसी ही दुखद घटना सामने आई, जहां गूगल मैप की गलती और पुल के अधूरे निर्माण ने तीन लोगों की जान ले ली. यह घटना सच में दिल को झकझोर देने वाली है. जैसे ही हादसे की जानकारी मिली, आसपास के गांवों से लोग मौके पर पहुंचने लगे, जिससे वहां भारी भीड़ इकट्ठी हो गई.;

( Image Source:  Social Media: X- Aaraynsh @aaraynsh )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 25 Nov 2024 11:45 AM IST

आजकल हम जब भी किसी जगह पर जाते हैं, तो रास्ता ढूंढने के लिए स्मार्टफोन के गूगल मैप का उपयोग करते हैं. यह हमारी यात्रा को आसान बना देता है, लेकिन कभी-कभी ये तकनीक भी भयंकर हादसों का कारण बन जाती है. हाल ही में उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक ऐसी ही दुखद घटना सामने आई, जहां गूगल मैप की गलती और पुल के अधूरे निर्माण ने तीन लोगों की जान ले ली. यह घटना सच में दिल को झकझोर देने वाली है.

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के फरीदपुर इलाके में स्थित एक पुल से कार गिरने की घटना में तीन लोगों की जान चली गई. यह पुल आधे-अधूरे रूप में बना हुआ था और उस पर बारिश और बाढ़ का असर था. पुल का एक हिस्सा बह चुका था और यह खतरे की घंटी थी, लेकिन गूगल मैप ने रास्ता गलत दिखा दिया. नतीजतन, तेज रफ्तार से आ रही कार पुल के खाली हिस्से में गिर गई और तीनों लोग मौके पर ही अपनी जान से हाथ धो बैठे. इस हादसे के बाद फरीदपुर थाने और बदायूं के दातागंज थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. साथ ही, जेसीबी की मदद से कार को बाहर निकाला गया और तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है.

पुल का निर्माण अधूरा, बाढ़ का असर

इस घटना के पीछे एक बड़ा कारण था - पुल का अधूरा निर्माण. बाढ़ के कारण पुल का एक हिस्सा बह चुका था, जिससे पुल का अगला हिस्सा खत्म हो गया था. ऐसे में गूगल मैप की गलती के कारण, कार चालक को पुल की खतरनाक स्थिति का कोई अहसास नहीं हुआ और वे सीधे पुल से गिर गए.

गूगल मैप का इस्तेमाल हम सभी करते हैं और यह यात्रा के दौरान हमारी मदद करता है, लेकिन कभी-कभी यह गलत दिशा भी दिखा सकता है. इस हादसे में भी कार सवार तीन लोग गूगल मैप की मदद से अपने किसी रिश्तेदार के घर शादी में जा रहे थे. हालांकि, गूगल मैप ने उन्हें सही रास्ता नहीं दिखाया और यह दुर्घटना घटी. यह हादसा इस बात का उदाहरण है कि हमें तकनीक का इस्तेमाल करते समय हमेशा सतर्क रहना चाहिए और रास्ते की वास्तविक स्थिति का खुद पता करना चाहिए.

मृतकों की पहचान: दो भाई और उनका दोस्त

इस हादसे में तीन लोगों की जान गई, जिनकी पहचान विवेक और कौशल कुमार के रूप में हुई है. ये दोनों भाई थे और उनके साथ हादसे में मारे गए तीसरे व्यक्ति का नाम भी सामने आया है, जो उनका दोस्त था. हादसे के बाद, मृतकों के परिवारवालों को सूचित कर दिया गया है. यह घटना उनके परिवार के लिए एक बेहद ही मुश्किल समय है और उनके दुख का कोई ठिकाना नहीं है.

जैसे ही हादसे की जानकारी मिली, आसपास के गांवों से लोग मौके पर पहुंचने लगे, जिससे वहां भारी भीड़ इकट्ठी हो गई. भीड़ के कारण वहां जाम की स्थिति पैदा हो गई और पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में बल तैनात करना पड़ा.

Similar News