VIDEO: 'सारी नेतागिरी... घुसा दूंगी', किस बात को लेकर OP राजभर के नेता पर महिला पुलिसकर्मी ने थप्पड़ों की कर दी बारिश?

गाजीपुर में सुभासपा (SBSP) से जुड़े एक नेता पर महिला पुलिसकर्मी ने पीला गमछा लिए थप्पड़ बरसाए. घटना उस समय हुई जब नेता ज्ञापन देने एसपी ऑफिस पहुंचे थे. वीडियो में महिला पुलिसकर्मी गुस्से में नजर आ रही है और कह रही हैं, "सारी नेतागिरी... घुसा दूंगी". सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया है, लेकिन अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि थप्पड़ लगाने का कारण क्या था.;

( Image Source:  Social Media )

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला पुलिसकर्मी पीला गमछा लिए एक शख्स पर थप्पड़ पर थप्पड़ बरसाती नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि यह घटना सुभासपा (SBSP) से जुड़े एक कार्यकर्ता के साथ हुई. ओपी राजभर की सुभासपा, जो NDA का हिस्सा है, उनके कई नेता और कार्यकर्ता AIMIM प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के खिलाफ ज्ञापन देने एसपी ऑफिस पहुंचे थे. इसी दौरान एक कार्यकर्ता और वहां मौजूद महिला कांस्टेबल के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई.

महिला पुलिसकर्मी ने क्यों कूट दिया शख्स को?

वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि महिला कांस्टेबल ने गुस्से में SBSP कार्यकर्ता पर कई थप्पड़ लगाए. घटनास्थल पर मौजूद अन्य कार्यकर्ताओं और अधिकारियों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन वीडियो में कांस्टेबल की कार्रवाई साफ दिखाई दे रही है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला कांस्टेबल ने कार्यकर्ता पर यह कार्रवाई क्यों की. इस मामले को लेकर सुभासपा के नेताओं ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. वहीं, राजनीतिक गलियारों में इस घटना को लेकर चर्चा तेज हो गई है.

Viral Video पर क्या बोले यूजर्स?

Vivek K. Tripathi नाम के एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, नेता जो कहते हैं वो उनको ही करने दो भाई.. आप लोग जोश में मत आओ.. क्योंकि आप लोग पीला गमछा डालकर थाने जाओगे तो यही हाल होगा.वीडियो गाजीपुर जिले का है जहां सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर की पार्टी के कार्यकर्ता पुलिस ऑफिस ज्ञापन देने गए थे. पता नहीं क्या हुआ, एक महिला सिपाही भड़क गई.. कार्यकर्ता को थपड़िया दिया.

Vishwesh Tiwari नाम के एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, पियरका चाचा यानी मंत्री ओमप्रकाश राजभर जी की पार्टी के कार्यकर्ता गाजीपुर के एक पुलिस स्टेशन पहुंचे थे. ज्ञापन देने. तभी एक महिला सिपाही का पारा चढ़ गया और बातों-बातों में दो लगाते हुए बोलीं- 'सारी नेतागिरी गा# में घुसा दूंगी' वहीं Sachin Gupta नाम के एक यूजर सोशल मीडिया (X) पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, UP सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर की पार्टी के कार्यकर्ता गाजीपुर पुलिस ऑफिस पर ज्ञापन देने गए थे। एक महिला सिपाही ने कार्यकर्ता को कूट दिया। कहा– 'सारी नेतागिरी गा*# में घुसा दूंगी'

Similar News