गाजियाबाद कोर्ट के अंदर फेंकी गईं कुर्सियां, वकीलों-जज की बहस में बिगड़ी बात, पुलिस ने बरसाई लाठियां; देखें VIDEO
Ghaziabad Court: घटना के वीडियो में एक घायल वकील को खून से सने कपड़ों के साथ दिखाया गया है. लाठीचार्ज से गुस्साए वकीलों ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने कोर्ट कैंपस में स्थित पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की और कोर्ट के बाहर धरने पर बैठ गए.;
Ghaziabad Court: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक कोर्ट में उस वक्त हंगामा मच गया, जब पुलिस ने वकीलों पर लाठीचार्ज किया. ये सब तब हुआ जब बहस के दौरान वकीलों ने जज को घेर लिया और जज को सुरक्षा को लेकर खतरा महसूस होने लगी. जजों ने ही सुनवाई के दौरान वकीलों को तितर-बितर करने के लिए कथित तौर पर पुलिस को बुलाया.
पुलिस और वकीलों के बीच झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं, जिसमें पुलिस वकीलों को कोर्ट के कैंपस से बाहर निकालने के लिए बल प्रयोग करती दिख रही है. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के प्रयास कर रहे थे, तो इस दौरान कोर्ट के अंदर ही वकीलों ने कुर्सियां भी फेंकी.
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, डिस्ट्रिक्ट जज और वहां वकीलों के बीच बहस छिड़ गई, जिसके कारण वकीलों ने जज के चैंबर को घेर लिया. वीडियो में एक घायल वकील को खून से सने कपड़ों के साथ दिखाया गया है.
जमानत को लेकर हुई बहस
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, जिला जज और वकीलों के बीच जमानत को लेकर बहस हो गई, जिसके बाद वहां बड़ी संख्या में वकील जमा हो गए. जब इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो वह मौके पर पहुंची और वकीलों को जबरन हटाने लगी. इस दौरान एक पुलिस अधिकारी हाथ में कुर्सी लेकर वकीलों को खदेड़ता हुआ दिखाई दिया.
लाठीचार्ज से गुस्साए वकीलों ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने कोर्ट कैंपस में स्थित पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की और कोर्ट के बाहर धरने पर बैठ गए. वकीलों ने जज के खिलाफ नारेबाजी की. इस बीच जजों ने दुर्व्यवहार के विरोध में अपना काम बंद कर दिया है.