महज 30 हजार के लिए उजाड़ा भाई का परिवार! भाभी और मासूम भतीजी की कर डाली हत्या

Ghaziabad: शुरुआती जांच से पता चला है कि आरोपी जीशान की दो महीने पहले ही अपने चचेरे भाई से लड़ाई हो गई थी, जिसके बाद वो अपमान का बदला लेना चाहता था. उसने इसका बदला अपने भाई का घर उजाड़ कर लिया.;

Ghaziabad(Image Source:  meta ai )
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 9 Dec 2025 1:39 PM IST

Ghaziabad: गाजियाबाद में दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आया है, जहां 23 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी भाभी और उसकी तीन महीने की बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी जीशान चचेरे भाई से हुई मारपीट और अपमान का बदला लेना चाहता था. इसके लिए उसने भाई की पत्नी और भतीजी को चुना. इसके अलावा उसे शक था कि महिला ने उसके भाई को दुबई में काम करने के लिए 30,000 रुपये न देने के लिए राजी किया था.

एक बेटी ने भागकर बचाई जान

पुलिस ने बताया कि महिला और उसकी बेटी की हत्या होते हुए उसकी दूसरी बेटी ने देख लिया था. हालांकि, वह वहां से भागकर जान बचाने में सफल रही. मारे गए लोगों की पहचान शाहीन परवीन (34) और उसकी बेटी आफिया के रूप में हुई है.

गाजियाबाद ग्रामीण के पुलिस उपायुक्त (DSP) सुरेन्द्रनाथ त्रिपाठी के मुताबिक, ये हत्याएं सोमवार को वेव सिटी थाना अंतर्गत बम्हेटा गांव में हुईं. पुलिस ने बताया कि जीशान ने पहले शाहीन का गला उसके दोनों बच्चों के सामने दुपट्टे से घोंट दिया. फिर उसने अपने हाथों से आफिया का गला घोंट दिया.

डीसीपी ने बताई हत्या की कहानी

डीसीपी ने कहा, 'साढ़े तीन साल की अंबिया रोते हुए भाग गई. अगर वह कमरे में रहती तो जीशान उसे भी मार देता.' हत्याओं के पीछे कारणों के बारे में बताते हुए डीसीपी ने कहा, 'दो महीने पहले शाहीन के चचेरे भाई अफरोज ने बिहार में जीशान के परिवार की ओर से एक मकान के निर्माण को लेकर हुए विवाद के दौरान जीशान को अपमानित किया था और उसका कॉलर भी खींचा था.'

उन्होंने आगे कहा, 'आरोपी इसी बात का बदला लेना चाहता था. इसके अलावा वह दुबई जाना चाहता था और वीजा के लिए उसे 30,000 रुपये की जरूरत थी. उसे शक था कि शाहीन ने उसके भाई बुरहान को पैसे न देने के लिए राजी कर लिया है.' हत्या करने के बाद जीशान नोएडा भाग गया. उसने रास्ते में एक महिला का मोबाइल फोन भी छीन लिया और बुरहान को फोन कर जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी को मंगलवार को गाजियाबाद लौटते समय गिरफ्तार किया गया.

Similar News