महाकुंभ में 'गब्बर' को ढूंढ रही महिला, सोशल मीडिया पर वीडियो देख लोटपोट हुए यूजर्स

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इस समय महाकुंभ चल रहा है और करोड़ों तीर्थयात्री, साधु और श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के पवित्र संगम में स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं कुंभ में भारी भीड़ को देखते हुए, ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं, जहां लोग अपने परिवारों और साथियों से बिछड़ गए हैं.;

( Image Source:  social media-X @MahaKumbh_2025 )
Edited By :  कुसुम शर्मा
Updated On : 17 Jan 2025 5:09 PM IST

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इस समय महाकुंभ चल रहा है और करोड़ों तीर्थयात्री, साधु और श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के पवित्र संगम में स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं कुंभ में भारी भीड़ को देखते हुए, ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं, जहां लोग अपने परिवारों और साथियों से बिछड़ गए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार और प्रयागराज प्रशासन ने ऐसी स्थिति से निपटने के लिए अहम कदम उठाए हैं, जिसमें सार्वजनिक घोषणाएं करने के कई उपाय भी शामिल हैं.

ऐसी ही महांकुंभ की एक अनाउंसमेंट का वीडियो अपको हंसने पर मजबूर कर देगा, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि वीडियो में अपने ग्रुप से बिछड़ी एक महिला किसी 'गब्बर' नाम के शख्स से गुहार लगाती नजर आ रही है.

वायरल वीडियों में महिला कहती है कि, "मैं सुशीला बोल रही हूं." "गब्बर, महेंद्र, तुम जहां भी हो, मुझे भी साथ ले चलो. हम यहां टावर के पास खड़े हैं." बैकग्राउंड में, वीडियो रिकॉर्ड करने वालों को गब्बर का जिक्र करते हुए हंसते हुए सुना जा सकता है, जो 1975 की मशहूर फिल्म शोले में दिवंगत अमजद खान द्वारा निभाया गया कुख्यात खलनायक का किरदार है.

महाकुंभ के पांच दिन बीतने के बाद, लगभग 7 करोड़ लोग इसमें भाग ले चुके हैं. इस साल 40 से 50 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, इसलिए सरकार और प्रशासन ने सभी उपस्थित लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू की है.

Similar News