फर्राटेदार अंग्रेजी बनी बवाल! पत्नी की English गालियों से परेशान होकर पति ने उठाया ये कदम

उत्तर प्रदेश के आगरा से एक पति पत्नी के बीच का विवाद सामने आया है. जहां पति अपनी पत्नी की फर्राटेदार अंग्रेजी से परेशान है. पति का आरोप है कि उसकी पत्नी अंग्रेजी में उसे भला बुरा कहती है. जिससे वह परेशान हो गया है.;

( Image Source:  symbolic image )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 1 Dec 2024 10:57 AM IST

यूपी के आगरा से एक अनोखा मामला सामने आया है. जिसमें एक पत्नी अपनी पति और उसके घरवालों को इंग्लिश में बोलकर अपमानित करती है. दरअसल एजुकेशन को लेकर छिड़ी यह जंग दो महीने तक चली. जिसके बाद पति मामले को लेकर परामर्श केंद्र पहुंच गया.

दरअसल पत्नी ग्रेजुएट है और अच्छी इंग्लिश जानती है. वहीं पति पेशे से बिजनेसमैन है और 8वीं पास है. दोनों की शादी साल 2023 में हुई थी. हालांकि पति का आरोप है कि जब पत्नी के साथ उसका कोई विवाद होता तो वह अंग्रेजी में बोलकर भला-बुरा कहती. यहां तक वह पति के घरवालों को यानी अपने ससुरालवालों को गंवार कहती है. जब भी बाजार जाती है तो बजट के बाहर की चीजें खरीदती है. जिसके चलते पति बेहद परेशान रहा.

पति के 8वीं पास

पत्नी के मुताबिक उसके पिता ने यह सोचकर शादी की थी युवक का बिजनेस अच्छा है और बेटी खुश रहेगी. लेकिन शादी के बाद काया पलट हो गई क्योंकि महिला जहां खुद पढ़ी लिखी थी. वहीं वह पति के 8वीं पास से खुश नहीं नहीं थी. दो महीने बाद ही महिला अपने मायके आ गई. हालांकि पुलिस में शिकायत और परामर्श केंद्र ने दोनों की शादी टूटने से बचा लिया गया. पत्नी को समझाया गया कि अगर पति कम पढ़ा लिखा है तो इसका मतलब यह नहीं कि आप उसका अपमान करें. अगर आप ज्यादा पढ़ी लिखी हैं तो बिजनेस में अपने पति का साथ दें. इस तरह से दोनों का समझौता हो गया.

10वीं फेल था दूल्हा

हालांकि यह पहला मामला नहीं है जिसमें शिक्षा बड़ा बवाल बनी है. हाल ही में एक ग्रेजुएट दुल्हन ने यह कहकर बरात लौटा दी क्योंकि दूल्हा 10वीं फेल था. वहीं अन्य लोगों का कहना है कि वरमाला के दौरान दूल्हे को मनबुद्धि बताते हुए दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया। दुल्हन को काफी समझाया बुझाया गया लेकिन दुल्हन ने एक न मानी आखिर में बारात को बिना वधु के लौटना पड़ा.

Similar News