Sonam Raghuvanshi के लापता होने के बाद का पहले Video आया सामने, गाजीपुर के ढाबे कुछ यूं आई नज़र

राजा रघुवंशी मर्डर केस में कथित आरोपी सोनम रघुवंशी का गाजीपुर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मानसिक रूप से अस्थिर नजर आ रही है. ढाबे से अपने भाई को फोन कर मदद मांगी थी. इंदौर पुलिस ने हत्या के आरोप में उसके प्रेमी और तीन साथियों को हिरासत में लिया है. सोनम से पूछताछ जारी है.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

मेघालय के शिलांग में पति की कथित हत्या के बाद फरार चल रही सोनम रघुवंशी का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसने पूरे मामले को एक अलग मोड़ दे दिया है. यह वीडियो उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के काशी ढाबे का है, जहां सोनम को देर रात देखा गया. वीडियो में उसकी मानसिक स्थिति बेहद अस्थिर नजर आ रही है, वह लड़खड़ाती आवाज में बात कर रही है और बेहद डरी-सहमी दिख रही है.

काशी ढाबा के मालिक साहिल यादव के मुताबिक, सोनम रात करीब 1 बजे वहां पहुंची थी. उसने परिवार को कॉल करने के लिए साहिल से मोबाइल फोन मांगा. जैसे ही उसने वीडियो कॉल किया, वह फूट-फूटकर रोने लगी. साहिल ने खुद भी परिवार से बात कर सोनम की लोकेशन साझा की. परिवार के कहने पर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस रात 2:30 बजे ढाबे पर पहुंची और सोनम को हिरासत में ले लिया. उस समय वह पूरी तरह अकेली थी और बेहद परेशान दिखाई दे रही थी.

सोनम की मानसिक स्थिति पर शक

वीडियो और चश्मदीद गवाहों के बयान सामने आने के बाद पुलिस सोनम की मानसिक स्थिति का भी मेडिकल मूल्यांकन करा रही है. अब तक की जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वह मानसिक रूप से अस्थिर है या किसी योजना के तहत खुद को विक्षिप्त दिखाने की कोशिश कर रही है. जांच दल इस एंगल पर भी काम कर रहा है कि क्या मानसिक असंतुलन उसके अपराध की साजिश को छुपाने की रणनीति है.

प्रेम संबंधों की साजिश की ओर इशारा

इंदौर के अतिरिक्त डीसीपी (क्राइम) राजेश दंडोतिया ने बताया कि 11 मई को शादी करने के बाद राजा और सोनम 20 मई को शिलॉन्ग पहुंचे थे. 23 मई को दोनों की आखिरी बार परिवार से बातचीत हुई थी. इसके बाद राजा लापता हो गया और 2 जून को उसकी लाश वेईसावडॉन्ग झरने के पास एक गहरी खाई से बरामद हुई. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर हत्या की पुष्टि हुई.

सोनम का प्रेमी गिरफ्तार

जांच में यह सामने आया कि सोनम का अपने कर्मचारी राज कुशवाह से अफेयर था. इसी प्रेम संबंध को लेकर राजा की हत्या की साजिश रची गई. इंदौर पुलिस ने राज कुशवाह, विशाल चौहान, आनंद कुर्मी और आकाश राजपूत को हिरासत में लिया है, जबकि एक अन्य आरोपी आनंद की तलाश जारी है. सोनम पर आरोप है कि उसने इन सबको मिलाकर हत्या की योजना तैयार की थी और शिलॉन्ग में जाकर उसे अंजाम दिया.

लगातार ट्रेस कर रही थी शिलॉन्ग पुलिस

मेघालय पुलिस ने तकनीकी निगरानी और कॉल डिटेल्स के आधार पर सोनम की लोकेशन गाजीपुर में ट्रेस की. इस सूचना को इंदौर पुलिस के साथ साझा किया गया, जिसके बाद स्थानीय यूपी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे ढाबे से बरामद कर लिया. अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि हत्या के पीछे असली मास्टरमाइंड कौन था और क्या इस पूरे मामले में और भी कोई शामिल है.

Similar News