'बढ़ रही मुस्लिम आबादी...खत्म होगा तुम्हारा राज', सपा MLA महबूब अली का विवादित बयान, FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश में एक कार्यक्रम में अपने सार्वजनिक संबोधन के दौरान महबूब अली द्वारा दिए गए कथित बयान के संबंध में कोतवाली सिटी पीएस में एसपी विधायक महबूब अली और बिजनौर एसपी प्रमुख शेख जाकिर हुसैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.;

महबूब अली MLA(Image Source:  Social Media )
Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 30 Sept 2024 3:56 PM IST

समाजवादी पार्टी के महबूब अली MLA ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते समय विवादित बयान दे डाला है. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुसलमानों की आबादी बढ़ रही आपका शासन समाप्त हो जाएगा तो हम सत्ता पर राज करेंगे जिसके बाद उनके इस बयान से राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. जिसके बाद इस कथित बयान के संबंध में कोतवाली सिटी पीएस में एसपी विधायक महबूब अली और बिजनौर एसपी प्रमुख शेख जाकिर हुसैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. जिसमें कहा गया है कि धर्म के आधार पर हिंदुओं और मुसलमानों के बीच दुश्मनी और नफरत को बढ़ावा देने वाला बयान दिया है. 

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2027 में होने वाला है जिसको देखते हुए अमरोहा से विधायक और पूर्व राज्य मंत्री महबूब अली ने बिजनौर में एक जनसभा में संबोधित करते हुए कहा कि 'आपका शासन समाप्त हो जाएगा. मुसलमानों की आबादी बढ़ रही है. हम सत्ता में आएंगे. मुगलों ने 850 साल तक शासन किया, वे नहीं कर सके... जो लोग देश को जला रहे हैं, उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि लोग जाग गए हैं. उन्होंने संसद (चुनाव) में जवाब दिया और आने वाले दिनों में, 2027 में, आप निश्चित रूप से जाएंगे और हम आएंगे, उन्हें एक वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है.


समाजवादी पार्टी विधायक की टिप्पाणी पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसे सवाल उठाती है जिसका समाजवादी पार्टी को जवाब देना चाहिए 'क्या इसीलिए (समाजवादी पार्टी प्रमुख) अखिलेश यादव हिंदुओं को बांटने में लगे हैं? ताकि एक खास समुदाय की इच्छा पूरी हो सके?'

समाजवादी पार्टी ने नेता सुनील साजन ने कहा कि पार्टी महबूब अली की इस टिप्पणी से सहमत नहीं है मुस्लिम आबादी बढ़ने से भाजपा हार जाएगी. लेकिन यह सच है कि महंगाई बढ़ी है, बेरोजगारी बढ़ी है. भाजपा का भ्रष्टाचार बढ़ा है. उनके झूठ बढ़ें है. उनकी सहमति नफरत की राजनीति बढ़ी है. सीमाएं सुरक्षित नहीं हैं, राज्य जल रहे हैं और प्रधानमंत्री चुप हैं। इसलिए एक बड़ी आबादी भाजपा की हार सुनिश्चित करना चाहती है. इसलिए भाजपा यहां लंबे समय तक नहीं टिक सकती.

Similar News