पहले हुआ स्वागत, फिर बाारतियों की हुई जमकर पिटाई; दूल्हे का भाई और फूफा गंभीर रूप से हुए घायल

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शादी के फंक्शन में कुछ युवकों ने मिलकर बारातियों को पीट दिया. मामला इतना बढ़ा कि इस घटना में फूफा समेत दूल्हे के भाई को गंभीर चोटें आई हैं. हालांकि पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.;

( Image Source:  Social Media )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 12 Dec 2025 12:40 PM IST

इन दिनों शादियों का सीजन जारी है. लोग शादी में पहुंचने के बाद की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. कुछ रील्स वायरल होती हैं. लेकिन कुछ ऐसी भी होती हैं, जो चर्चा का विषय बन जाती है. ऐसी ही एक शादी उत्तर प्रदेश से चर्चा बन चुकी है. इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर भी जोरों से हो रही है. दरअसल उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का यह मामला है.

बताया गया कि दूल्हा बारात लेकर शादी में पहुंचा. हालांकि जैसा सभी के साथ होता है उसके साथ भी वैसा ही हुआ. बारात समेत पहले दूल्हे का जमकर स्वागत हुआ. लेकिन उसके कुछ ही समय के बाद बारातियों और दूल्हे की पिटाई भी कर दी गई.

फूफा और भाई हुए अस्पताल में भर्ती

दरअसल बाराती शादी में नाच गाना करते पहुंच तो गए. लेकिन उसके बाद जब खाना खाने के लिए बैठे तो उस दौरान बारातियों की लड़ाई कुछ युवकों से हो गई. मामला इतना बढ़ा कि इसमें दुल्हे के भाई और फुफा को गंभीर चोटें आईं. जानकारी के अनुसार इस हादसे में छह लोग घायल हो गए और तीन बाराती ऐसे भी हैं. जिन्हें गंभीर चोटें आई थी. हालांकि सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

रोते हुए दूल्हे को बताई कहानी

वहीं हाथरस कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला नवीपुर में शादी के दौरान कुछ युवकों ने दुल्हे के फूफा की जमकर पिटाई कर दी. वहीं इस मामले पर वह रोते हुए स्टेज पर पहुंचे और दूल्हे को जाकर घटना की पूरी जानकारी दी. फूफा की बात सुनकर दूल्हे ने शादी रोक दी और पुलिस को बुलाया. मौके पर पुलिस विवाद शांत करवाने पहुंची, किसी तरह मामला शांत हुआ दोनों पक्षों में सुलह हो गई.

मची अफरा-तफरी तो हुए घायल

पुलिस का कहना है कि युवकों के साथ बारातियों की लड़ाई हुई. बात हाथापाई तक जा पहुंची. हालांकि जिस दौरान लड़ाई हुई. इससे काफी अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बताया गया कि इस हादसे में दूल्हे के फूफा और भाई को सबसे ज्यादा चोटें आईं. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Similar News