VIDEO: तंत्र- मंत्र के जाल में परिवार ने गंवाया 'लाल', दादा ने कहा- हमें आगरा में मिली पोते की लाश

Hathras: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले की इस दर्दनाक घटना ने सबको झकझोर दिया है. इस मामले में पुलिस ने खुलासा किया कि स्कूल तरक्की के लिए तंत्र-मंत्र के उद्देश्य से इस मासूम बच्चे की बलि दी गई. अब पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.;

Hathras(Image Source:  (फोटो ANI) )
Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 28 Sept 2024 8:16 AM IST

Hathras: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले की इस दर्दनाक घटना ने सबको झकझोर दिया है. इस मामले में पुलिस ने खुलासा किया कि स्कूल तरक्की के लिए तंत्र-मंत्र के उद्देश्य से इस मासूम बच्चे की बलि दी गई. अब पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही बताया जा रहा है बच्चे को पहले भी स्कूल की तरक्की के लिए बलि चढ़ाने का प्रयास किया था लेकिन सफल नहीं हो पाए और आखिरकार अब उसकी बलि चढ़ा ही दी गई तो इस बीच उसके परिवारवालों ने मीडिया से बातचीत की है तो जिसके साथ ही खुलासा हुआ है कि आखिर बच्चे को कैसे मारा गया तो आइए जानते हैं पूरी कहानी?

स्कूल में पढ़ने वाले दूसरे बच्चे ने बताया कि रात के 11 बजे उसका गला और नाक दबाया गया था. बच्चे की चीख सुनकर शिक्षक दौड़े आए थे. बच्चे ने बताया कि करीब 5 दिन तक उसका इलाज चला तब वह ठीक हुआ था. इसके साथ ही उसने कहा कि पहले ही उसकी बलि चढ़ाने के लिए उसे पकड़ा था लेकिन वह सफल नहीं हो पाए.


दादा ने बताया- गाड़ी पर था BJP का झंडा

हाथरस स्कूल छात्र हत्याकांड पर पीड़ित छात्र के दादा मान सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'उसकी गला घोंटकर हत्या की गई. जब हम घटना स्थल पर पहुंचे तो वे (आरोपी) बच्चे को लेकर भाग गए. इसके साथ ही जब बच्चे के दादा से पूछा गया कि आखिर कैसे काला जादू से मार दिया है तो उसके दादा मान सिंह कहता है ये वही जाने हम नहीं जानते. इसके साथ ही वह कहते है कि हमारे पास पांच बजकर पांच मिनट में बच्चे के बीमार होने का फोन आया तो लेकिन हमारे लड़का बीमार था इसलिए हमने दूसरे लड़के को भेजा. इसके बाद जब हमारा लड़का वहां पहुंचा तो वह बच्चे को लेकर फरार हो गए और फिर आगरा में बच्चे की लाश और बैग मिला.


जांच में मिला पूजा पाठ का सामान


पुलिस को जांच के दौरान स्कूल के पीछे ट्यूबवेल से पूजा पाठ का सामान मिला है जिससे पुष्टि हुई कि वहां तंत्र-मंत्र की प्रैक्टिस होती थी. पुलिस के मुताबिक, स्कूल के लिए कर्जा लिया गया था और आरोपियों को लगता था बलि से स्कूल फलेगा-फूलेगा. स्कूल मालिक के पिता कथित तौर पर गुप्त विद्याओं में शामिल थे और उन पर 'मानव बलि' की योजना बनाने का शक है.

Similar News