UP: गोंडा की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 2 की मौत, किसी के उड़े हाथ तो किसी के पैर; घरों में पड़ी दरार
उत्तर प्रदेश के गोंडा की पटाखा फैक्ट्री से एक धमाके की खबर सामने आई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है तो वहीं कई लोगों के चिथड़े भी उड़ गए हैं. फिलहाल घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलसर में भर्ती कर लिया गया है.;
उत्तर प्रदेश के गोंडा में पटाखा बनाते समय फैक्ट्री में सोमवार को एक हादसा हो गया है. जिसमें दो मजदूरों की जान चली गई है, इसके साथ कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है. फिलहाल घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलसर में भर्ती कर लिया गया है इलाज जारी है खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि घायलों की हालत गंभीर है. सीएचसी बेलसर से सभी पांचों को गोंडा मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। मुश्ताक और छोटू की हालत ज्यादा नाजुक है.
दीवाली के त्यौहार को देखते हुए पटाखा का कारोबार बढ़ता जा रहा है इसी के लिए बेलसर गांव में एक घर में पटाखा रखा होने को बताया जा रहा है. करीब दोपहर 12 बजे के करीब विस्फोट हो गया जिसमें पांच लोग झुलस गए हैं फिलहाल पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है गांव में हुए विस्फोट से आयुब (20), इसहाक (30), छोटू (16), तूफान (17), कृष्ण कुमार (17) झुलस गये हैं. आयूब की मां साबिया ने बताया कि उनके घर में पटाखा नहीं था और न ही वह लोग पटाखा बनाते हैं. पटाखा कहीं से लेकर आए थे.
बचाव कार्य जारी
जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि पुराने खंडहर नुमा मकान दागने आयुब गया था लेकिन अचानक से बड़ा विस्फोट हो गया और कई लोगों घायल होकर वहीं गिर गए, साफिया घर में कुछ काम कर रही थी तो विस्फोट की आवाज सुनकर दौड़ कर पहुंची तो वहां करीब पांच लोग घायलवस्था में जमीन पर तड़प रहे थे इसके बाद जानकारी पुलिस को दी गई और अस्पताल में घायलों को भेजा गया.