'ये जो चच्चू हैं सब जानते हैं', विधानसभा में योगी ने किस पर कसा ये तंज; 2027 को लेकर भी दी चेतावनी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आपने ने उपचुनाव की भी चर्चा की लेकिन आपके यहां को चुनाव के एक्सपर्ट शिवपाल जी है और चच्चू से ज्यादा चुनाव कैसे जीते जाते हैं इससे ज्यादा कौन जानता है. आगे कहते हैं कि देखो हम लोगों ने भी देखा है और अच्छा ही है.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 4 March 2025 5:10 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में महाकुंभ का जिक्र करते हुए कानून-व्यवस्था की मिसाल पेश की. उन्होंने बताया कि महाकुंभ में 33 करोड़ महिलाएं शामिल हुईं, लेकिन एक भी दुर्व्यवहार की घटना सामने नहीं आई. साथ ही, कुल 67 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ में आए, लेकिन एक भी अपराध की घटना दर्ज नहीं हुई, जो राज्य की मजबूत कानून-व्यवस्था को दर्शाता है.

इसके अलावा, विपक्ष पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, 'महाकुंभ ने न केवल उत्तर प्रदेश की आयोजन क्षमता को साबित किया, बल्कि दुनिया के सामने भारत की शक्ति भी प्रदर्शित की. विपक्ष ने भ्रामक सूचनाएं फैलाने की कोशिश की, लेकिन जनता की आस्था पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा.' उन्होंने यह भी कहा कि, "जनता जल्द ही विपक्ष की बातों को सुनना पूरी तरह से बंद कर देगी.'

45 दिनों में एक भी घटना नहीं हुई

प्रयागराज महाकुंभ पर विधानसभा में बोलते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "महाकुंभ के 45 दिनों में देश और दुनिया से 66 करोड़ से अधिक लोग मेले में आए. महाकुंभ में आए 66 करोड़ लोगों में से आधी संख्या महिला तीर्थयात्रियों की रही होगी, लेकिन उत्पीड़न, लूट, अपहरण या हत्या की एक भी घटना नहीं हुई. महाकुंभ में अपेक्षा से अधिक लोग आए और जो लोग आए और पवित्र स्नान किया, वे अभिभूत होकर लौटे. अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने भी प्रयागराज महाकुंभ की प्रशंसा की.

विधानसभा में बोलते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'आज की समाजवादी पार्टी डॉ. लोहिया का नाम तो लेती है लेकिन उनके आदर्शों से दूर हो गई है. डॉ. लोहिया के आचरण, आदर्शों और सिद्धांतों को सपा भूल गई है. उन्होंने कहा कि विष्णु, शंकर और राम भारत की एकता के आधार हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी इसमें विश्वास नहीं करती. हम सबका साथ-सबका विकास की बात करते हैं. महाकुंभ में भारत की विरासत और विकास की अनूठी छाप देखने को मिली. महाकुंभ में जाति, धर्म या क्षेत्र के आधार पर किसी भी तरह का कोई भेदभाव नहीं देखा गया.

CM योगी ने सपा पर कसा तंज

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आपने ने उपचुनाव की भी चर्चा की लेकिन आपके यहां को चुनाव के एक्सपर्ट शिवपाल जी है और चच्चू से ज्यादा चुनाव कैसे जीते जाते हैं इससे ज्यादा कौन जानता है. आगे कहते हैं कि देखो हम लोगों ने भी देखा है और अच्छा ही है. सपा पर तंज कसते हुए सीएम योगी कहते हैं कि दूसरों को उपदेश देने वाले खुद अगर ऐसा करते होते हैं चुनाव में इतनी करारी हार न होती और 2027 में भी इतनी करारी हार होने वाली है.

Similar News