अगर इंसाफ न मिले तो अस्थियां नाले में बहा देना... पत्नी से परेशान इंजीनियर ने लगाई फांसी; सुसाइड से पहले बनाया Video
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक इंजीनियर मोहित यादव ने पत्नी की मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली. उसने आत्महत्या से पहले एक वीडियो में अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए, जिसमें दहेज, संपत्ति का दबाव और गर्भपात करवाने का आरोप था. पुलिस मामले की जांच कर रही है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.;
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां मानसिक उत्पीड़न के कारण एक युवक ने आत्महत्या कर ली. मोहित यादव, जो एक सीमेंट कंपनी में फील्ड इंजीनियर के रूप में काम करता था, उसने अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष द्वारा किए गए मानसिक अत्याचार के चलते अपने जीवन को समाप्त करने का फैसला किया. उसने आत्महत्या से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने अपने दर्द और उत्पीड़न का विवरण दिया और न्याय की उम्मीद जताई.
मोहित यादव और उनकी पत्नी प्रिया यादव के बीच रिश्ते शुरू में अच्छे थे, लेकिन जैसे ही प्रिया का बिहार में शिक्षक के पद पर चयन हुआ, स्थिति बदलने लगी. प्रिया ने अपने ससुराल वालों के दबाव में आकर मोहित पर घर और संपत्ति के नामकरण का दबाव डालना शुरू किया. इसके अलावा, प्रिया के परिवार ने मोहित पर दहेज का झूठा आरोप लगाने की धमकी दी. इस मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर मोहित ने आत्महत्या करने का कदम उठाया.
आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो
मोहित ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने कहा कि अगर उसके बाद भी उसे इंसाफ नहीं मिलता तो उसकी अस्थियों को नाले में बहा दिया जाए. उसने अपने माता-पिता से माफी मांगी और कहा कि वह उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया. मोहित का यह वीडियो उसके दर्द और प्रताड़ना की गहरी कहानी बयां करता है, जिसमें उसने अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष पर आरोप लगाए हैं.
सास ने करवाया अबॉर्शन
मोहित ने अपनी पत्नी और उसके परिवार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए, जिसमें उसने कहा कि प्रिया की मां ने उसके बच्चे का गर्भपात करवा दिया और ससुराल वालों ने उसकी ज्वैलरी और अन्य सामान भी छीन लिया. इसके अलावा, प्रिया ने उसे संपत्ति अपने नाम करने का दबाव बनाया और मना करने पर दहेज के झूठे आरोप में फंसा देने की धमकी दी.
परिजनों ने बताई कहानी
मोहित के भाई ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से मोहित और प्रिया के बीच तनाव था. कुछ समय पहले प्रिया अपने मायके चली गई थी और हाल ही में वापस आई थी. मोहित का यह कदम मानसिक उत्पीड़न और परिवारिक दबाव के कारण था, जिससे वह काफी परेशान था. शनिवार को पुलिस को मोहित के शव की सूचना मिली, और मामले की जांच शुरू कर दी गई.
पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने मोहित के मोबाइल और वीडियो को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल परिवार और पुलिस दोनों ही इस घटना के कारणों को समझने और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की कोशिश कर रहे हैं.