UP के इस जिले में मचा 'छुहारा युद्ध', निकाह के दौरान घराती और बारातियों के बीच चले लात घूंसे, देखें VIDEO
Viral Video: उत्तर प्रदेश के संभल जिले से जहां एक शादी समारोह में निकाह के बाद घटना सामने आई है. जिसमें छुहारा लूटने के चक्कर में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. नौबत ये आ गई कि दोनों तरफ से मार-कुटाई हुई, लोग एक दूसरे पर कुर्सियां चलाने लगे.;
Viral Video: उत्तर प्रदेश के संभल जिले एक अनोखा मामला सामने आया है. जिसे जानकर आप हैरान और हो जाएंगे. वैसे तो ऐसी घटनाएं देखने को नहीं मिलती है लेकिन इस बीच इस खबर को आइए जानते हैं विस्तार से सभल जिले में एक शादी समारोह में निकाह के बाद घटी, जानकारी के अनुसार, घटना थाना हयातनगर क्षेत्र के सरायतरीन मोहल्ला कोटा स्थित हिना पैलेस की बताई जा रही है. जहां पर रविवार की शाम को छुहारे के बवाल हो गया और दोनों पक्षों ने आपस में भिड़ गए. नौबत ये आ गई कि दोनों तरफ से मार-कुटाई हुई. लोग एक दूसरे पर कुर्सियां चलाने लगे.
फिलहाल, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. शादी में मचे बवाल की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराने का प्रयास किया. इस मामले में दूल्हा- दुल्हन किसी के पक्ष से कोई भी पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है. इसलिए कोई कार्रवाई नहीं की गई.
देखें वीडियो
इस मारपीट की घटना बीते रविवार को हयात नगर थाने क्षेत्र के सराय तरीय इलाके के एक मैरिज हॉल में हुई है. निकाह के दौरान छुहारे लुटाए जा रहे थे. जिसे जिसे लूटने के लिए बारातियों में होड़ मच गई. बात इतनी बढ़ गई कि कुछ लोगों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए, और इसके साथ ही कुर्सियों को भी फेंका गया. अचानक फैली इस अराजकता ने वहां मौजूद मेहमानों में अफरा-तफरी मचा दी.