'फॉग में कुछ नहीं दिख रहा साफ', लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आपस में टकराई गाड़ियां; 2 की मौत, कई घायल
खराब पॉल्यूशन का लोगों की जिंदगी पर गंभीर असर पड़ रहा है. कुछ लोगों को अपनी जिंदगी गंवा कर इसका भुगतान करना पड़ रहा है, तो कुछ लोग एक्सीडेंट का शिकार हो रहे हैं. दिल्ली समेत कई इलाके के लोगों को खराब मौसम में दिखने की समस्या हो रही है. जिसके कारण एक्सीडेंट जैसी कई घटनाएं सामने आई हैं.;
बड़ते हुए प्रदूषण लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है. प्रदूषित हवा का असर आम जिंदगी पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है. दरअसल स्मोग के कारण नोएडा समेत कई इलाकों में सड़कों पर लोगों को देखने में मुश्किल हो रही है. इस बीच जानकारी सामने आई कि रास्ता साफ न दिखाई देने के कारण एक्सप्रेस- वे पर दो ट्रक आपस में जा टकराए.
बताया गया कि इस एक एक्सीडेंट के कारण एक्सप्रेस वे पर कई एक्सीडेंट हो गए. यानी साफ न दिखाई देने पर ट्रक भी नहीं दिखाई दिए और पीछे से आकर एक बस की टक्कर हो गई. इस कारण कई लोग घायल हुए.
अस्पताल में घायलों को कराया गया भर्ती
वहीं बस में सवार कई यात्रियों के घायल होने की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर रास्ते को साफ करवाया और घायलों को अस्पताल में भिजवाया. बताया गया कि आगरा के पास फिरोजाबाद में एक पिकअप ट्रक के खराब हो जाने से छह वाहन आपस में टकरा गए. सबके टकराने के पीछे साफ रास्ता न दिखाई देने का कारण बताया जा रहा है. कई लोग घायल हुए जिन्हें सैफेई मेडिकल कॉलेज ले जाया जा रहा है.
मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि वह कुछ देख नहीं सके. जिसके कारण उनकी कार टकरा गई. जब तक वह कुछ समझ पाते उतनी ही देर में पीछे से आकर और तीन-चार कार आकर टकरा गई.
बुलंदशहर में हुआ हादसा
वहीं ऐसा ही हादसा बुलंदशहर में भी हुआ. जहां तेज रफ्तार कार को ट्रक ने पीछे से आकर टक्कर मार दी. इसके कारण मौके पर ही मैंनपुरी में रहने वाले बाइक सवार व्यक्ति मंशाराम मकी मौत हो गई. हालांकि पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है. यह घटनाएं यहीं नहीं रुकी बदायूं में भी सड़क दुर्घटना हुई. जब मऊ में स्कूल जा रहे टीचर संतोष सिंह की बाइक कई गाड़ियों से टकराई.
वहीं राजधानी दिल्ली के साथ उत्तर भारत के कई इलाकों में इस जहरीली हवा ने लोगों का जीना मुश्किल कर रहा है. स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा लगातार चेतावनी जी जा रही है. लोगों को गले में खराश, सिरदर्द सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कठिनाई की शिकायत के साथ, स्थानीय प्रशासन ने लोगों को संभव हो तो घर के अंदर ही रहने की सलाह दी है.