4 लाख खर्च कर कुत्ते के बच्चे की मनाई 'छठी' , लोगों ने डीजे पर लगाए ठुमके, देखें VIRAL VIDEO
यूपी के फतेहपुर जिले में कुत्ते के बच्चों की छठी के कार्यक्रम को बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर लोगों ने डीजे पर ठुमके लगाते नजर आए. पार्टी में अलग-अलग तरह के स्वादिष्ट व्यंजन का भी इंतजाम किया गया था. मनोरंजन के लिए घोड़े का डांस भी कराया गया, इतना ही नहीं महिलाओं ने सोहर गाकर भी रौनक जमाई.;
Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां जानवर और इंसान के बीच प्रेम देखने को मिल रहा है. फतेहपुर जिले में एक किसान पशु प्रेमी अपने पालतू डॉगी के बच्चों की 'छठी' कार्यक्रम में 4 लाख रुपये खर्च किए.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कुत्ते के बच्चों की छठी के कार्यक्रम को बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर लोगों ने डीजे पर ठुमके लगाते नजर आए. पार्टी में अलग-अलग तरह के स्वादिष्ट व्यंजन का भी इंतजाम किया गया था.
किसान ने खर्च किए लाखों
इस कार्यक्रम के लिए किसान ने पूरे 4 लाख रुपये का खर्चा किया. मनोरंजन के लिए घोड़े का डांस भी कराया गया, इतना ही नहीं महिलाओं ने सोहर गाकर भी रौनक जमाई. एक जानवर के लिए इतना प्यार देखकर हर कोई किसान की तारीफ कर रहा है. यह न सिर्फ उनकी सेवा बल्कि जानवरों के प्रति उनका प्यार भी नजर आ रहा है.
जानकारी के अनुसार फिमेल डॉग ने पहली बार तीन बच्चों को जन्म दिया. बड़ी संख्या में लोग इस अनोखे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे. इस दौरान लोग लजीज पकवानों का लुत्फ उठाते नजर आए. पूरे इलाके में इस छठी समारोह की चर्चा हो रही है.
तीन बच्चों को दिया जन्म
यह मामला अजरौली पल्लावां गांव निवासी आल्हा बाबा एक किसान हैं. उन्होंने एक फिमेल डॉगी पाल रखी है, जिसे वह बहुत प्यार से रखते हैं. उसका नाम पपी है, जिसने हाल ही में तीन बच्चों को जन्म दिया है. रविवार की सुबह पूरे रीति रिवाज से कार्यक्रम का आयोजन हुआ. समारोह में 200 से 300 गांव वालों ने शिरकत की. लोगों ने मजेदार खाना खाया और डीजे पर थिरकते नजर आए.
आल्हा बाबा का बयान
आल्हा बाबा ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी मिली, जब उन्होंने पालतू कुतिया के बच्चों की छठी पूरे रीति-रिवाज से की. पपी उनके लिए धन और स्वास्थ्य दोनों ही मामलों में बहुत लकी है. पूरे घर और गली को रंग-बिरंगे झालरों और लाइटों से सजाया गया. उन्होंने बताया कि पपी और उसके बच्चों के पंजों पर गांव की महिलाओं ने आलता भी लगाया. जैसे ही यह बात गांव में फैली, जब पपी के लिए सेल्फी लेने पहुंच गए.