सपने में मिला देवी का आदेश तो भांजी के पांच अंगों से निकाला खून, फिर दी दर्दनाक मौत

देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र के बेहरा डाबर गांव का है, जहां पर 27 नवंबर को एक नाबालिग बच्ची को जान से मार दिया गया. पुलिस ने नाबालिग के मामा-मामी को अरेस्ट कर लिया है और खून से सने हुए कपड़े भी बरामद किए हैं. इस घटना के पीछे की वजह जान हर कोई दंग रह गया है और तो और पुलिस के भी होश उड़ गए हैं.;

( Image Source:  social media )

उत्तर प्रदेश के देवरिया से एक मामला सामने आया है, जहां एक बच्ची की हत्या कर दी गई है. मामला देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र के बेहरा डाबर गांव का है, जहां पर 27 नवंबर को एक नाबालिग बच्ची को जान से मार दिया गया. पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने नाबालिग के मामा-मामी को अरेस्ट कर लिया है और खून से सने हुए कपड़े भी बरामद किए हैं. इस घटना के पीछे की वजह जान हर कोई दंग रह गया है और तो और पुलिस के भी होश उड़ गए हैं.

दोनों आरोपी जिनका नाम शेषनाथ और सविता है वे उत्तराखंड से अपने गांव बेहरा एक शादी में पहुंचे. शेषनाथ का एक बेटा है जो कि 22 साल का है और उसका नाम संजय है. ऐसा कहा जा रहा है कि दंपति के बेटे की मानसिक हालत बहुत खराब थी. पुलिस का कहना है कि बेटे की मां को एक सपना आया था, जिसमें देवी मां ने कहा था कि किसी नाबालिग लड़की के शरीर के 5 जगह से खून निकालना था और तंत्र साधना से पूजा पाठ कराना था. ऐसा करने से बेटे की हालत ठीक हो जाएगी. मतलब एक इंसान को सही करने के लिए दूसरे की बलि देना पड़ेगा.

गला रेत कर की हत्या

हादसा 27 नवंबर को हुआ था, जब दंपति एक शादी में गए थे, जिसमें वह बच्ची जिसका नाम अनुष्का था वह भी शामिल होने आई थी. मृतक बच्ची को आरोपी मामा-मामी ने लालच दिया और एक खाली घर में ले जाकर मार डाला. सबसे पहले बच्ची का गला रेता, उसके सिर,दोनों हाथ, पेट और दोनों पैर से खून निकाला और पूजा की. इस घटना को अंजाम देने के लिए मामा-मामी ने यूट्यूब से मदद ली और देखा कि कैसे हत्या कि जाए.

50 हजार का मिला इनाम

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि- "शेषनाथ और सविता ने इस घटना को अंजाम दिया है". वह दोनों अपने बेटे की मानसिक हालत को ठीक करना चाहते थे, जिसके लिए उन्होंने एक नाबालिग बच्ची की हत्या कर दी और घटना के बाद लड़की के शव को भुट्टे के खेत में छुपा दिया था. इस हत्या के खुलासे पर पूरी पुलिस टीम को इनाम मिला, जो कि 50 हजार का था.

Similar News