iPhone के लिए डिलीवरी ब्वॉय की हत्या, बोरे में भरकर नहर में फेंका शव, CCTV फुटेज ने खोले राज़

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक डिलीवरी ब्वॉय की फोन के मामले में हत्या कर दी. 2 लोगों ने मिलकर इस साजिश को अंजाम दिया और शव को बोरी में भरकर नहर में फेंक दिया. हालांकि, इस मामले में पुलिस के हाथ सफलता लगी है, क्योंकि उन्होंने मुख्य आरोपी को पकड़ लिया है.;

( Image Source:  Meta AI: Representative Image )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 14 Oct 2025 5:51 PM IST

यह कहना गलत नहीं होगा कि अब इंसानियत खत्म हो चुकी है. कुछ पैसों के लिए लोग जान तक लेने पर उतारू हो जाते हैं. हाल ही में एक खबर आई है कि 1.5 लाख रुपये के लिए डिलीवरी ब्वॉय की हत्या कर दी.

मामला कुछ इस प्रकार है कि चिनहट के गजानन ने फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन कैश ऑन डिलीवरी पर आईफोन ऑर्डर किया था, जिसकी कीमत करीब 1.5 लाख रुपये थी. डिलीवरी के मौके पर ही शख्स ने हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि शव नहर में फेंका गया और इसे ढूंढने के लिए एसडीआरएफकी एक टीम को बुलाया गया है.

23 सितंबर के दिन की हत्या

इसके आगे उन्होंने बताया कि "23 सितंबर को निशातगंज का डिलीवरी बॉय भरत साहू डिलीवरी के लिए गया था, जहां गजानन और उसके साथी ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. साहू की गला घोंटकर हत्या की गई और इसके बाद बॉडी को बोरी में डालकर इंदिरा नहर में फेंक दिया".

पैसों की भी की गई लूट

पुलिस ने बताया कि दो फोन ऑर्डर किए गए थे. हत्या करने के बाद डिलीवरी ब्वॉय से करीब 35 हजार रूपये भी लूट लिए गए.  इसके बाद बॉडी को बोरे में भरकर नदी में फेंक दिया गया

कॉल डिटेल्स के जरिए पकड़ा गया आरोपी

"जब दो दिन तक साहू का कोई पता नहीं लगा, तब उनके परिवार ने 25 सितंबर को चिनहट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस एक्शन में आई और जब साहू की कॉल डिटेल्स और लोकेशन के बारे में पता लगाया, तब पुलिस को गजानन का नंबर मिला. इसके बाद पुलिस उसके दोस्त इस हत्या के आरोपी आकाश तक पहुंच सकी"

सीसीटीवी फुटेज आया सामने

पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मिला है, जिसमें यह साफ दिख रहा है कि डिलीवरी ब्वॉय भरत साहू गजानन के घर गया था, लेकिन उसे वापस आते हुए किसी ने नहीं देखा.

एसडीआरएफ की टीम कर रही शव की तलाश

"डीसीपी ऑफिसर ने बताया कि पूछताछ के दौरान आकाश ने हत्या का जुर्म कबूल किया है. हालांकि, पुलिस को अभी तक साहू की डेड बॉडी नहीं मिली है. इसके आगे, ऑफिसर ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम बॉडी को खोजने में जुटी हुई है".


Similar News