अयोध्या में दीपोत्सव: राम की पैड़ी पर सीएम योगी ने जलाया दीपक, 28 लाख दीपों से बना नया रिकॉर्ड

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह साल अयोध्या के लिए अद्भुत, अनुपम और अलौकिक है. रामलला अपने धाम में विराजमान होकर दुनिया को ये संदेश दे गए कि कभी अपने पथ से विचलित नहीं होना चाहिए. सनातन धर्म के लिए अयोध्या एक शुरुआत है. सनातन धर्म ने कभी किसी का अहित नहीं किया, सबको गले से लगाया.;

( Image Source:  x/myogiadityanath )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 30 Oct 2024 7:42 PM IST

पूरे भारत में छोटी दिवाली धूमधाम से मनाई जा रही है. इस बार की दिवाली बहुत ख़ास होने वाली है. इसकी वजह यह है कि अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद यह पहली दिवाली है. अयोध्या में छोटी दिवाली मानाने के लिए सीएम योगी समेत तमाम नेता पहुंचे हैं.

भगवान राम की नगरी अयोध्या के राम की पैड़ी पर एक नया रिकॉर्ड बन गया है. एक साथ 55 घाटों पर 28 लाख दिये जलाए गए. सरयू नदी के दोनों ओर जुटे लोग इस पल को अपने कैमरे में कैद कर रहे थे. वहीं दूर से आए श्रद्धालु दीपोत्सव का आनंद उठा रहे थे.

सीएम ने आंदोलनकारियों को किया याद

इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह साल अयोध्या के लिए अद्भुत, अनुपम और अलौकिक है. रामलला अपने धाम में विराजमान होकर दुनिया को ये संदेश दे गए कि कभी अपने पथ से विचलित नहीं होना चाहिए. हमारे पास अवसर है उन सभी आत्माओं को स्मरण करें जिनका पूरा जीवन राम जन्मभूमि आंदोलन के लिए समर्पित था.

अयोध्या बस एक शुरुआत

सीएम योगी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि कुछ लोगों ने भगवान श्रीराम को ही नकार दिया, अस्तित्व पर प्रश्न खड़े किए थे. सनातन धर्म के लिए अयोध्या एक शुरुआत है. सनातन धर्म ने कभी किसी का अहित नहीं किया, सबको गले से लगाया. जो भी मानवता के मार्ग में, विकास के मार्ग में बैरियर बनेगा, उसकी वही दुर्गति होनी है जो यूपी के माफियाओं की हुई है.

सरयू किनारे हुई आरती

सरयू नदी के किनारे राम की पैड़ी में आरती की गई, इस आरती में सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए.

सीएम योगी ने जलाए दीपक

सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य ने रामलला का दर्शन किया. इसके बाद तीनों राम की पैड़ी में दीपोत्सव के कार्यक्रम में पहुंचे. सीएम ने दोनों डिप्टी सीएम के साथ दीप प्रज्ज्वलित किया. यहां पर 28 लाख दिये जलाकर नया रिकॉर्ड बनाया गया है.

अयोध्या के सरयू घाट पर ड्रोन शो का आयोजन किया गया


Similar News