दरगाह में शिवलिंग...RSS के इस बयान पर सपा सांसद अंसारी ने की मोहन भागवत की जमकर तारीफ, जानें मोदी-योगी पर क्या बोले?
अफजाल अंसारी ने भागवत के बयान को उद्धृत करते हुए कहा कि 'मोहन भागवत ने कहा कि देश को एकता और भाईचारा चाहिए, नफ़रत का कारोबार बंद होना चाहिए. यह स्वागत योग्य है और मैं उनकी सराहना करता हूं. अन्य धार्मिक नेताओं को भी इससे सबक लेना चाहिए.' उन्होंने आगे कहा कि दुनिया में हिंदुत्व का सबसे बड़ा संगठन RSS है.;
ग़ाज़ीपुर से समाजवादी पार्टी (SP) सांसद अफजाल अंसारी ने एक ओर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत की जमकर तारीफ़ की, तो दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखे तंज कसे.
ज़िले की बिजली व्यवस्था की समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में अंसारी ने कहा कि मोहन भागवत की एकता और भाईचारे पर हालिया टिप्पणी काबिले-तारीफ़ है और सभी धार्मिक नेताओं को उनसे सीख लेनी चाहिए. हालांकि, बातचीत का राजनीतिक मोड़ आते ही उन्होंने मोदी और योगी पर व्यक्तिगत हमले किए और यहां तक कहा कि 'दिल्ली और लखनऊ दोनों के आका बिना परिवार वाले हैं.'
मोहन भागवत की तारीफ़- 'नफ़रत का कारोबार बंद होना चाहिए'
अफजाल अंसारी ने भागवत के बयान को उद्धृत करते हुए कहा कि 'मोहन भागवत ने कहा कि देश को एकता और भाईचारा चाहिए, नफ़रत का कारोबार बंद होना चाहिए. यह स्वागत योग्य है और मैं उनकी सराहना करता हूं. अन्य धार्मिक नेताओं को भी इससे सबक लेना चाहिए.' उन्होंने आगे कहा कि दुनिया में हिंदुत्व का सबसे बड़ा संगठन RSS है.
अगर RSS प्रमुख कहते हैं कि हर मंदिर और दरगाह में शिवलिंग ढूंढने से देश कमज़ोर होगा, तो इस बयान को गंभीरता से लिया जाना चाहिए. मैं उनके शब्दों का स्वागत करता हूं और दूसरों को भी उनके सकारात्मक संदेश का स्वागत करना चाहिए. SP सांसद ने यह भी कहा कि इस्लाम भारत की मिट्टी में सदियों से रचा-बसा है. इस्लाम कोई नया धर्म नहीं है, यह भारत में बहुत लंबे समय से है और मोहन भागवत ने इस सच्चाई को स्पष्ट किया है.
मोदी-योगी पर तीखे तंज: 'बिना परिवार वाले'
भागवत की तारीफ़ के बाद अंसारी का स्वर तुरंत राजनीतिक हो गया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बैठा मालिक बिना परिवार का है, और उत्तर प्रदेश में बैठा मालिक भी बिना परिवार का है. इस दौरान बगल में बैठे SP विधायक जय किशन साहू ने मज़ाक किया कि “कोशिश कर रहे हैं.' इस पर अंसारी ने पलटकर कहा कि मैं लाइसेंस वाले परिवार की बात कर रहा हूं, अनलाइसेंस वाले की नहीं। यह उनकी बदकिस्मती है कि ख़ुदा ने उन्हें संतान नहीं दी. उन्होंने मोदी और योगी को “परिवारविहीन” बताते हुए चाणक्य का उदाहरण भी दिया और अपने सात पीढ़ियों का ज़िक्र किया.
'तेजस्वी होंगे बिहार के मुख्यमंत्री'
राजनीतिक परिदृश्य पर टिप्पणी करते हुए अंसारी ने RJD नेता तेजस्वी यादव को बिहार में INDIA गठबंधन का सीएम चेहरा बताया. अखिलेश यादव ने अवध और मगध की बात कही है। इसमें कोई शक नहीं कि इस बार बिहार में तेजस्वी ही मुख्यमंत्री बनेंगे. जब राहुल गांधी का नाम क्यों नहीं लिया गया, इस पर अंसारी ने कहा कि 'छोड़ दीजिए... वे बड़े नेता हैं.
राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज
अफजाल अंसारी की इन टिप्पणियों ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. एक ओर उन्होंने RSS प्रमुख मोहन भागवत की तारीफ़ की, तो दूसरी ओर मोदी और योगी को निशाने पर लिया. इससे न केवल सियासी समीकरणों पर बहस छिड़ गई है, बल्कि विपक्ष के भीतर नए संकेत भी देखे जा रहे हैं.