20 रुपये में बाल उगाने की दवा लगाने के लिए लगी भीड़, प्रशासन और पुलिस बेखबर

लिसाड़ी गेट स्थित समर गार्डन में बाल उगाने की दवा लगाने के लिए 20 रुपये की कीमत पर लोग भारी संख्या में इकट्ठा हो गए. सिर से झड़ते बालों को रोकने के लिए लोग हर संभव उपाय करने के बाद इस दवा को आजमाने के लिए पहुंचे. लिसाड़ी गेट की शौकत कॉलोनी स्थित शौकत बैंक्वेट हॉल में बिजनौर के सलमान और अनीस ने बाल उगाने की दवा लगाने का अभियान रविवार को शुरू किया.;

( Image Source:  freepik )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 16 Dec 2024 11:35 AM IST

मेरठ के लिसाड़ी गेट स्थित समर गार्डन में बाल उगाने की दवा लगाने के लिए 20 रुपये की कीमत पर लोग भारी संख्या में इकट्ठा हो गए. सिर से झड़ते बालों को रोकने के लिए लोग हर संभव उपाय करने के बाद इस दवा को आजमाने के लिए पहुंचे. लोगों को यकीन था कि 20 रुपये की दवा सिर में लगवाकर और 300 रुपये का तेल खरीदकर बाल आ जाएंगे. भीड़ इतनी ज्यादा थी कि लोगों को टोकन सिस्टम के जरिए लाइन में खड़ा किया गया. दवा लगाने से पहले लोगों के सिर के सारे बाल कटवाए जाते थे, इसके लिए दो नाई को भी बुलवाया गया था. पूरे दिन यह प्रक्रिया जारी रही, लेकिन न तो पुलिस और न ही स्वास्थ्य विभाग इस पर ध्यान दे सका.

लिसाड़ी गेट की शौकत कॉलोनी स्थित शौकत बैंक्वेट हॉल में बिजनौर के सलमान और अनीस ने बाल उगाने की दवा लगाने का अभियान रविवार को शुरू किया. एक सप्ताह पहले से इस दवा के बारे में प्रचार किया जा रहा था. इस दिन दवा लगाने का समय मेरठ में तय किया गया था, जबकि दिल्ली में इसे मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को लगाया जाता था.

बढ़ती भीड़ की वजह से टोकन सिस्टम

रविवार की सुबह से ही शौकत बैंक्वेट हॉल में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान सड़क पर जाम लगने की स्थिति बन गई. दवा लगाने के लिए आए आयोजकों ने लोगों को बताया कि सिर पर दवा लगाने से पहले उन्हें सारे बाल उस्तरे से कटवाने होंगे. इसके बाद भीड़ पास के नाई की दुकानों पर दौड़ पड़ी. हालात को कंट्रोल करने के लिए नाई को बैंक्वेट हॉल में बुलाया गया और टोकन सिस्टम लागू किया गया.

पुलिस-प्रशासन की चुप्पी

इस भारी भीड़ और जाम की स्थिति के बावजूद न तो पुलिस, न प्रशासन और न ही स्वास्थ्य विभाग ने कोई कार्रवाई की. जब कुछ लोग आयोजन की अनुमति के बारे में पूछने गए, तो उन्हें बताया गया कि आयोजकों को ही इसकी जानकारी है. इस पूरे मामले में न तो पुलिस को सूचित किया गया था और न ही किसी टीम को मौके पर भेजा गया.

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि इस आयोजन की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई थी. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को इस मामले की सूचना दे दी गई है, और वे इस मामले की जांच करेंगे.

Similar News