कॉमेडियन सुनील पाल का किडनैपर माइंड अर्जुन का एनकाउंटर, पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा

comedian Sunil Pal kidnap: कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण मामले में मास्टर माइंड अर्जुन को मेरठ में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मेडिकल चेकअप के लिए ले जाने के दौरान दारोगा की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश में पुलिस ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया.;

comedian Sunil Pal kidnap
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On :

Comedian Sunil Pal kidnap: मेरठ पुलिस को कॉमेडियन सुनील पाल और एक्टर मुश्ताक खान के अपहरण मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. लवी के करीबी दोस्त अर्जुन रविवार को पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा था. दरअसल, उसे मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया जा रहा था. इस दौरान वह दरोगा की पिस्टल छीनकर गाड़ी से कूद गया और पुलिस पर गोली भी चलाई. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर पर लगी जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया और फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत ठीक बताई जा रही है.

अर्जुन के पास से अपहरण में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो कार और 2 लाख रुपये बरामद किए गए हैं. अर्जुन ने बताया है कि लवी उसे टास्क देती थी. किसे किडनैप करना है? कितनी फिरौती वसूलनी है? पूरी कहानी सिर्फ़ लवी ही जानती थी. उन्हें सिर्फ़ उतना ही पता था, जितना लवी ने उन्हें बताया था. अर्जुन के बयान से साफ है कि मेरठ और बिजनौर में पकड़े गए सभी गुर्गे लवी के बताए टास्क पर ही काम कर रहे थे. असली खेल तो लवी ने ही खेला. ऐसे में लवी की गिरफ्तारी के बाद इन दोनों अपहरण मामलों में चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ सकती हैं.

अपहरण से खुल रहा गैंग से पर्दा

दरअसल, कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण के बाद ही बॉलीवुड एक्टर मुश्ताक खान के अपहरण का मामला सामने आया था. मुंबई में सुनील पाल के अपहरण का मामला दर्ज होने के बाद केस को मेरठ ट्रांसफर कर दिया गया है. उसके बाद ही एक्टर मुश्ताक के अपहरण की कहानी सामने आई. एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि लवी और अर्जुन ने फिरौती की रकम से मेरठ के दो ज्वैलर्स से ज्वैलरी खरीदी थी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

बिजनौर में 4 गिरफ्तारियां हुईं

एसपी बिजनौर ने शनिवार को बताया कि 9 दिसंबर 2024 को सिने एक्टर मुश्ताक मोहम्मद खान के इवेंट मैनेजर शिवम यादव ने थाना कोतवाली शहर में तहरीर दी थी कि 15 अक्टूबर को मेरठ के राहुल सैनी नामक व्यक्ति ने मेरठ में मुश्ताक मोहम्मद खान से वरिष्ठ लोगों को सम्मानित किया था. इवेंट के संबंध में फोन पर बातचीत हुई थी. राहुल सैनी ने इवेंट के लिए 25 हजार रुपये का एडवांस पेमेंट भेजा और एक्टर के लिए 20 दिसंबर को मुंबई से दिल्ली की फ्लाइट की टिकट बुक कराई.

Similar News