'ससुराल गेंदा फूल' गाने पर नर्सों के साथ ठुमके लगाते दिखे वाराणसी के CMS, Video देख भड़क उठे डिप्टी सीएम

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चीफ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट (CMS) नर्सों के साथ ठिरकते हुए नजर आ रहे हैं. ठिरक रही कुछ नर्सों ने ड्रेस पहन रखी है और साथ ही गले में आई-डी कार्ड भी डाल रखा है. तेज गाने की आवाज के साथ जमकर ठुमके लग रहे हैं. मामले की जानकारी मिलने पर यूपी के डिप्टी सीएम और हेल्थ मिनिस्टर ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लिया.;

( Image Source:  Social Media: X- @aadeshShuklaa )

सोशल मीडिया पर वाराणसी के एक अस्पताल का वीडियो वायरल हो रहा है. जहां पर चीफ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट (CMS) नर्सों के साथ ठिरकते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं बैकग्राउंड में हाल ही में रिलीज हुई स्त्री-2 का गाना बज रहा है- 'काटी रात मैंने खेतों में तू आई नहीं...'.

वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद तमाम चर्चाएं हो रही हैं, कोई तेज बज रहे गाने पर सवाल उठा रहा है तो कोई मरीजो का इलाज करने की बाते कह रहा है. मामले की जानकारी मिलने पर यूपी के डिप्टी सीएम और हेल्थ मिनिस्टर ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लिया.

कहां का है मामला?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये पूरा मामला वाराणसी के दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल का है. जहां बीते दिन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे चीफ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट और नर्स गाना बदल-बदल थिरक रहे हैं- कभी- 'काटी रात मैंने खेतों में तू आई नहीं...', तो कभी 'ससुराल गेंदा फूल'.

ठिरक रही कुछ नर्सों ने ड्रेस पहन रखी है और साथ ही गले में आई-डी कार्ड भी डाल रखा है. तेज गाने की आवाज के साथ जमकर ठुमके लग रहे हैं. मिली हुई जानकारी के अनुसार, यह पार्टी एक नर्स के प्रमोशन की खुशी में की जा रही है. जिसमें सीएमस से लेकर अन्य लोग मौजूद हैं.

प्रमोशन के चलते की पार्टी

ऐसा बताया गया है कि दीवाली से कुछ दिन पहले 4 नर्सों का प्रमोशन हुआ था, जिस वजह से अस्पताल में ही पार्टी रखी गई. पार्टी में अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर दिग्विजय सिंह, एमएस डॉक्टर प्रेम प्रकाश सिंह सहित और डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ ठिरकते हुए दिखे.

वायरल हो रहे वीडियो को देख लोगों ने कहा कि जिन अस्पतालों के पास से निकलने पर गाड़ी का हॉर्न बजाने पर पाबंदी है, वहीं अब अगर गाने बजेंगे तो क्या ये सही है?

ब्रजेश पाठक ने किया रिएक्ट

वायरल हो रहे इस वीडियो पर डिप्टी सीएम और हेल्थ मिनिस्टर ब्रजेश पाठक ने रिएक्ट किया है. उन्होंने 'एक्स' पर पोस्ट कर लिखा- 'जिला अस्पताल, वाराणसी में स्टाफ नर्स एवं कर्मचारियों द्वारा चिकित्सालय की गरिमा धूमिल करने संबंधी वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मेरे द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी, वाराणसी को उक्त प्रकरण की जांचकर कार्यवाही करते हुए एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रेषित करने के आदेश दिए गए है. अस्पताल आरोग्यता का मन्दिर हैं, इसमें केवल मरीज रूपी ईश्वर की सेवा की जानी चाहिए, इसकी गरिमा को धूमिल करने वाले दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी.'

Similar News