'आपको फातिहा पढ़ने लायक नहीं छोड़ेंगे, विधानसभा में CM योगी ने अलोक सिपाही को बताया पक्का सपाई', चुन-चुन कर दिया जवाब

उत्तर प्रदेश विधानसभा में कोडीन सिरप मामले को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जमकर गरजते हुए आरोपियों के नाम लिए. उन्होंने बर्खास्त पुलिसकर्मी अलोक सिपाही को ‘पक्का सपाई’ कहा और फोटो दिखाते हुए बताया कि वह अखिलेश यादव के साथ दिखाई देता है. सीएम ने स्पष्ट किया कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और सरकार की कार्रवाई जारी है. अब तक 77 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उन्होंने कहा, “आपको फातिहा पढ़ने लायक भी नहीं छोड़ेंगे,” और समाजवादी पार्टी के नेताओं पर माफिया से जुड़े होने;

( Image Source:  ANI )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 22 Dec 2025 6:15 PM IST

उत्तर प्रदेश विधानसभा में सोमवार को कोडीन सिरप की अवैध तस्करी और ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूरे होने पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जोरदार भाषण दिया. उन्होंने सिरप मामले में शामिल आरोपियों के नाम लिए और समाजवादी पार्टी पर सीधे निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने वंदे मातरम के इतिहास और उसकी राजनीतिक परिस्थितियों पर विस्तार से बात करते हुए इतिहास के पाठ और चेतावनी दोनों का संदेश दिया.

सीएम योगी ने कहा कि यह चर्चा जरूरी है क्योंकि इतिहास केवल तथ्यों का संग्रह नहीं है, बल्कि नई पीढ़ी को सच्चाई जानने का हक भी है. उन्होंने कहा कि वंदे मातरम केवल गीत नहीं, बल्कि भारतीयों के लिए पवित्र परंपरा है.

कोडीन सिरप मामले में सपा और माफिया के कनेक्शन

सीएम योगी ने सिरप मामले में गिरफ्तार आरोपियों का नाम लेते हुए कहा, “अमित सिपाही, पक्का सपाई.” उन्होंने सदन में आलोक सिपाही की फोटो अखिलेश यादव के साथ दिखाते हुए कहा कि हर कोई जानता है कि माफिया से संबंध किसके हैं.

उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपियों में शुभम जायसवाल का समाजवादी पार्टी से संबंध रहा है. अमित यादव उसके व्यापारिक पार्टनर हैं और वाराणसी से सपा प्रत्याशी भी रह चुके हैं. मिलिंद यादव भी इस नेटवर्क का हिस्सा हैं, जिनके फोन नंबर शैली ट्रेडर्स के GST रजिस्ट्रेशन में दर्ज हैं. सीएम ने बताया कि प्रदेश में अब तक 77 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FSDA) ने 332 दुकानों पर छापेमारी की, जिसमें 136 प्रतिष्ठानों पर NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. उन्होंने साफ कहा, 'एक भी अपराधी बचेगा नहीं.'

अपराधी बचने नहीं पाएगा, फातिहा पढ़ने लायक नहीं छोड़ेगे... योगी

सीएम योगी ने कहा कि, जो भी अपराधी होगा कोई बचने नहीं पाएगा क्योंकि सरकार की कार्रवाई अपने अंतिम उस तक जाएगी तो आप में से बहुत से लोग फातिहा पढ़ने के लिए जाएंगे वहां तो आपको फातिहा पढ़ने के लायक भी नहीं छोड़गे जिसके लिए हम लोगों ने एक SIT गठित की है जिसमें UP पुलिस और FSBA के अधिकारी भी शामिल है पूरे प्रदेश में कार्रवाई की जा रही है जो भी दोषी होगा और माफिया के खिलाफ कार्रवाई कैसे होती है और सपा के अच्छा कोई नहीं जानता है और सपा की तड़पड़ाहट हम समझ सकते हैं.

वंदे मातरम: इतिहास और कांग्रेस की राजनीति

वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर हुई चर्चा में सीएम योगी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, “जब तक जिन्ना कांग्रेस में थे, वंदे मातरम विवाद का मुद्दा नहीं था. लेकिन कांग्रेस छोड़ते ही उन्होंने इसे मुस्लिम लीग का राजनीतिक उपकरण बनाया. 15 अक्टूबर 1937 को जिन्ना ने वंदे मातरम के खिलाफ आवाज उठाई, जबकि उस समय पंडित नेहरू कांग्रेस अध्यक्ष थे. 26 अक्टूबर 1937 को कांग्रेस ने गीत के कुछ हिस्से हटाने का फैसला किया, जो वास्तव में पहली औपचारिक अपीलमेंट का उदाहरण था.”

सीएम ने कहा कि वंदे मातरम केवल गीत नहीं बल्कि क्रांतिकारियों का मंत्र था. 1905 में बंगाल विभाजन के विरोध में जनता ने इसे हथियार की तरह इस्तेमाल किया. गांधी जी ने इसे राष्ट्रीय भावना बताया और स्वतंत्रता के बाद 24 जनवरी 1950 को इसे राष्ट्रीय गीत घोषित किया गया.

सच का सामना करना जरूरी

सीएम योगी ने सदन में जोर देकर कहा कि जो लोग 1937-38 में देश के नुकसान पर समझौता कर बैठे और जो आज जानबूझकर या अनजाने में वंदे मातरम का विरोध कर रहे हैं, उन्हें देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा, “सच हमेशा कड़वा होता है, लेकिन सुनना जरूरी है.”

कार्रवाई और भविष्य की योजना

सिरप केस और वंदे मातरम पर अपने बयान में सीएम ने साफ किया कि उत्तर प्रदेश इस मामले में सख्त कार्रवाई करने वाला देश का पहला राज्य है. उन्होंने सभी आरोपियों को पकड़ने और भविष्य में इस तरह के मामलों को रोकने का भरोसा दिया.

Similar News