अफवाहों से बचें, सब अंडर कंट्रोल है... CM योगी की अपील, तीनों शंकराचार्य एक साथ करेंगे 'अमृत स्नान'
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेला 2025 में पवित्र स्नान की भीड़ के बीच भगदड़ में कई लोग घायल हो गए. अमृत स्नान सुबह 10 बजे शुरू होगा. CM योगी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह अफवाहों पर ध्यान न दें. उन्होंने ये भी कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी लगातार स्थिति की रिपोर्ट ले रहे हैं.;
Maha Kumbh 2025: सनातन के सबसे बड़े संगम महाकुंभ में अनहोनी हो गई. मौनी अमावस्या के अवसर पर दूसरे अमृत स्नान के मौके पर मची भगदड़ से अफरातफरी मच गई और इसमें 10 अधिक श्रद्धालुओं की मौत की आशंका जताई जा रही है. इसे लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपील की है कि श्रद्धालु अफवाहों पर ध्यान न दें और स्थिति सब अंडर कंट्रोल है.
सीएम योगी ने कहा, 'केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी लगातार स्थिति की रिपोर्ट ले रहे हैं. प्रयागराज में स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन भीड़ अभी भी काफी है. अखाड़ों के संतों ने विनम्रतापूर्वक कहा है कि श्रद्धालु पहले पवित्र स्नान करें और भीड़ कम होने पर अखाड़े पवित्र स्नान के लिए आगे बढ़ेंगे.'
'किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें'
उन्होंने आगे कहा, 'संगम नोज, नाग वासुकी मार्ग और संगम मार्ग पर काफी भीड़ है. मैं श्रद्धालुओं से अपील करता हूं कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. पूरे कुंभ क्षेत्र में घाट बनाए गए हैं, श्रद्धालुओं को संगम की ओर जाने की जरूरत नहीं है.'
अमृत स्नान आज सुबह 10 बजे फिर से शुरू
भगदड़ के बाद महाकुंभ मेले के सबसे महत्वपूर्ण अनुष्ठानों में से एक 'अमृत स्नान' आज सुबह 10 बजे फिर से शुरू हो गया. हालांकि, अखाड़ा परिषद ने घोषणा की है कि सुरक्षा सुनिश्चित करने और भीड़भाड़ को रोकने के लिए उनके संत आज के इस अनुष्ठान में भाग नहीं लेंगे.
CM योगी ने अखाड़ा परिषद के मुख्य आचार्यों से की बात
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खबर ये भी आ रही कि CM योगी ने अखाड़ा परिषद के मुख्य आचार्यों से बात की है और आगे की प्लानिंग पर चर्चा की है. आज अमृत स्नान को किस तरह से सफल बनाया जाए. इसके लिए भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं तीनों शंकराचार्य 11 बजे स्नान करेंगे.