अब जूस में पेशाब करने वालों की खैर नहीं, खाने पीने में गंदगी पर योगी सरकार की नई गाइडलाइन

खाने पीने के सामान में मिलावट करने वालों के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार सख्त हो चुकी है. इस कड़ी में मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिशा निर्देश जारी किए हैं. साथ ही नियमों का न पालन करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए. आम जनता की स्वास्थ सुरक्षा को लेकर यह कड़े कदम उठाए जा रहे हैं.;

खाने पीने की चीजों के नियमों पर बोले सीएम योगी- Photo Credit: ANI
By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 24 Sept 2024 3:26 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने खाने-पीने की वस्तुओं में गंदी चीजों की मिलावट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं. इस संबंध में मुख्यमंत्री ने हाई लेवल बैठक की. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी होटलों/ढाबों/रेस्टोरेंट आदि संबंधित प्रतिष्ठानों की गहन जांच, सत्यापन आदि के भी निर्देश दिए हैं. साथ ही आम जन की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए नियमों में आवश्यकतानुसार संशोधन के भी निर्देश दिए.

कुछ ही समय पहले सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए थे. इनमें जूस वाले से लेकर कई अन्य दुकानदार शामिल थे. इसे लेकर सीएम ने प्रमुख दिशा-निर्देश में कहा गया है कि हाल के दिनों में देश के विभिन्न क्षेत्रों में जूस, दाल और रोटी जैसी खान-पान की वस्तुओं में मानव अपशिष्ट/अखाद्य/गंदी चीजों की मिलावट की घटनाएं देखने को मिली. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं स्वास्थ्य पर प्रभाव डालती हैं. ऐसे बर्ताव को बिल्कुल स्वीकार नहीं किया जाएगा.

साफ-सफाई का रखा जाए ध्यान

मुख्यमंत्री योगी ने आदेश देते निर्देश जारी करते हुए कहा कि खाने-पीने की जगहों पर साफ सफाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि खाद्य पदार्थों को तैयार करने के लिए साथ ही सर्विस के दौरान व्यक्ति मास्क और ग्लव्स का उपयोग जरुर करें. किसी भी तरह की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जाएगी.

दुकान पर लिखना होगा नाम

इन दिशा निर्देशों में सीएम ने खान-पान के प्रतिष्ठित संचालक, प्रोपराइटर, मैनेजर को अपना नाम लिखना होगा. नाम और पते का डिस्प्ले होना इस दिशा निर्देश के बाद जरुरी होने वाला है. इसी के साथ-साथ सीसीटीवी भी लगवाना अनिवार्य होगा. यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि हर ऐसे स्थान पर सीसीटीवी फुटेज लगवाया जाए. ताकी आवश्यकता पड़ने पर पुलिस प्रशासन को उपलब्ध करवाया जा सके.

स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं

सीएम ने कहा कि किसी के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं किया जा सकता है. अगर कोई भी व्यक्ति ऐसा प्रयास करते हुए पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश इस बैठक में दिए गए हैं. खाने की समाग्री बनाने, बेचने इसी के साथ संबंधित गतिविधियों से जु़ड़े नियमों पर सख्ती की गई है. नियमों की अवहेलना पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए.

जूस में मिलाया था पेशाब

सोशल मीडिया पर कुछ समय पहले एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. इस वीडियो में एक जूस विक्रेता लोगों को जूस में यूरिन यानी पेशाब मिलाकर पिला रहा था. किसी ने इसका वीडियो रिकॉर्ड किया. साथ ही सोशल मीडिया पर इसे पोस्ट कर दिया. काफी तेजी से वीडियो के वायरल होने के बाद इसपर काफी बवाल भी हुआ था. हालांकि मामला संज्ञान में आने के बाद जूस विक्रेता को गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं इसके साथ-साथ तिरुपति में स्थित मंदिर में जानवर के फैट (चर्बी) का इस्तेमाल हुआ था.

Similar News