युवाओं को CM योगी ने दी ये सलाह, 'नशा नाश का' और स्मार्टफोन समय की बर्बादी का कारण बनता है
खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में पहुंचे सीएम योगी आदित्यानाथ ने युवाओं को स्मार्टफोन से दूरी और नशे से होने वाले नुकसान पर सलाह दी है. उन्होंने कहा कि हमें स्मार्टफोन का इस्तेमाल अनावश्यक तौर पर नहीं करना चाहिए. अगर जरुरी हो तो इस्तेमाल करें.;
लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने पेरिस ओलंपिक 2024 के खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में CM योगी आदित्यानाथ नव युवकों के प्रति चिंता जताते हुए कार्यक्रम को संबोधित किया.
कार्यक्रम में CM योगी ने युवाओं द्वारा स्मार्टफोन के अधिक इस्तेमाल पर सवाल तो उठाए साथ ही युवाओं के लिए कुछ दिशानिर्देश भी जारी किए हैं.
समय,और श्रम को करता है खराब
कार्यक्रम में बोलते हुए योगी आदित्यानाथ ने कहा कि आजकल युवाओं के लिए सबसे बड़ा चैलेंज स्मार्टफोन से दूरी बनाना है. उन्होंने कहा कि मैं आप सभी युवा खिलाड़ी से ये कहना चाहता हूं कि स्मार्टफोन से जितना आप दूरी बना लेंगे ये आपके लिए उतना ही लाभदाय होगा. सीएम ने कहा कि स्मार्टफोन का अधिक इस्तेमाल करने से कई नुकसान होते हैं. कुछेक नुकसान पर सीएम ने संबोधन के दौरान चर्चा भी की.
नशा नाश का कारण है
वह बोले कि यदि स्मार्टफोन की आवश्यकता पढ़े तब ही आप इसका इस्तेमाल करें. जितनी जरुरत हो उतना ही इस्तेमाल करें. अनावश्यक तौर पर स्मार्टफोन का उपयोग मत कीजिए इससे समय और आपके श्रम का नुकसान होता है. अपने संबोधन में नशे के प्रति जाग्रुकता फैलाते हुए CM ने कहा कि नशा इतना खतरनाक है. नशा नाश का कारण है. जो भी व्यक्ति नशे की ओर गया आप मानकर चलिए की वो व्यक्ति किसी भी लायक नहीं रहेगा.
जेब ढीली करवाने की जरुरत है
कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी का मजाकिया अंदाज भी देखने को मिला. खिलाड़ियों के लिए आवश्यक घोषणाएं करते हुए सीएम ने कहा कि इस बार ओलंपिक में केवल 2 करोड़ 40 लाख रुपये ही हम लोगों ने पुरस्कार के रूप में दे पाएं हैं. उन्होंने कहा कि मैं इससे खुश नहीं हूं. मैं ये मानता हूं कि ये पैसा और भी खिलाड़ियों तक पहुंचना चाहिए.
सीएम बोले के अगली बार खिलाड़ियों को सुरेश खन्ना जी की जेब और ढीली करवाने की आवश्यकता है.