उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट में पहुंचा चाइनीज लहसुन, असली-नकली पर होगा फैसला

चीन से अवैध तरीके से लहसुन को चोरी छिपके भारत में लाया जा रहा है. अब यह मामला इलाहबाद हाईकोर्ट में जा पहुंचा है. बता दें कि हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में चाइनीज लहसुन के खिलाफ जनहित याचिका डाली गई है. दरअसल इस लहसून से होने वाली बीमारियों को लेकर चिंताएं जताई जा रही हैं.;

Chinese Garlic: Photo Credit: Freepik(Image Source:  ANI )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 26 Nov 2025 3:39 PM IST

उत्तर प्रदेशः चीन से अवैध तरीके से लहसुन को चोरी छिपके भारत में लाया जा रहा है. अब यह मामला इलाहबाद हाईकोर्ट में जा पहुंचा है. बता दें कि हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में चाइनीज लहसुन के खिलाफ जनहित याचिका डाली गई है. दरअसल इस लहसून से होने वाली बीमारियों को लेकर चिंताएं जताई जा रही हैं.

इस संबंध में 26 सितंबर को इस लहसुन के खिलाफ लखनऊ हाईकोर्ट में इसे लेकर एक याचिका दर्ज करवाई गई. कोर्ट में अधिकवक्ता गुरुवार को जज के सामने यह लहसुन लेकर पहुंचे. जिसके बाद इससे होने वाली बीमारियों को लेकर कोर्ट अधिवक्ता ने इस पर रोक लगाने की मांग की है.

2014 में हुआ था बैन

साल 2014 में इस लहसुन को भारत में बैन कर दिया गया था. लेकिन बैन लगने के बावजूद भी इसे भारत में अवैध तरीके से लाया जा रहा है. वहीं इससे होने वाली बीमारियों के कारण चिंता काफी बढ़ रही है. जब यह मामला लखनऊ हाईकोर्ट पहुंचा तो अधिवक्ता से इस नकली लहसुन को मंगवाया गया. आज इसकी लैबोरेट्री में जांच होगी. कोर्ट में दायर हुई याचिका के अनुसार चाइनीज लहसुन से बीमारी फैलने का खतरा अधिक होता है. इसलिए इसे भारत में साल 2014 में बैन कर दिया गया था.

भारतीय लहसुन से होता है अलग

आपको बता दें कि भारतीय लहसुन आकार में बड़ा होता है. लेकिन इसके मुकाबले चाइनीज लहसुन छोटा होता है. रंग सफेद चमकीला या गुलाबी होता है. छिलका सफेद या हल्का भूरा होता है. इसकी गंध तेज और तीखी होती है, जबकि चाइनीज लहसुन की सुगंध हल्की होती है. वहीं इन पर बैन लगने के बावजूद इसे नेपाल के रास्ते भारत में पहुंचाया जा रहा है.

दोनों की होगी जांच

उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट पहुंचने के बाद फूड सेफ्टी और ड्रग डिपार्टमेंट के चीफ को कोर्ट में शुक्रवार को बुलाया गया है. जहां शुक्रवार को दोनों लहसुन की कोर्ट में जांच की जाएगी. वहीं अधिक पैसों के लालच में कुछ तस्कर इसे नेपाल के रास्ते से भारत में ला रहे हैं. हालांकि सितंबर में ही कस्टम विभाग ने 16 टन चाइनीज लहसुन को जब्द किया था. सैंपलिंग के दौरान इसे नष्ट करवा दिया गया था. दरअसल इन दिनों बाजार में लहसुन की कीमतों में उछाल आया है. जिसे लेकर कुछ तस्कर चंद पैसों के लालच में इसे बेच रहे हैं.

Similar News