UP में एक परिवार ने की बेटी की अनोखी विदाई, Video देख यूजर्स बोले- बुलडोजर बाबा की बहन लगती है दुल्हन

आजकल शादियों को अलग बनाने के कई तरीके अपनाए जा रहे हैं. कोई शादी में बंदर-कुत्तों को शामिल करता है, तो दूसरे हेलीकॉप्टर से बारात लाते हैं. अब ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां यूपी में बुलडोजर वाली विदाई की गई है. बारात में करीब एक दर्जन बुलडोजर शामिल थे, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए.;

Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 23 Feb 2025 7:22 PM IST

भारतीय शादियों की बात ही अलग होती है.बैलगाड़ी से लेकर हेलीकॉप्टर तक लोग शादियों को यादगार बनाने के लिए अलग-अलग तरीके खोजते हैं. यह पहली बार नहीं है जब किसी भारतीय शादी ने अपने अनोखे व्हेकिल ऑप्शन के लिए सुर्खियां बटोरी हैं.

इस हफ्ते की शुरुआत में बिहार के वैशाली में एक परिवार ने पटना से एक नवविवाहित जोड़े को घर लाने के लिए हेलीकॉप्टर का इंतजाम किया था. हालांकि, उत्तर प्रदेश के झांसी में एक परिवार अब इस ट्रेंड को दूसरे लेवल पर ले जाकर दुल्हन की विदाई बुलडोजर पर की.

अचानक शामिल हुए बुलडोजर

NDTV की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला आजाद नगर के मुन्नी लाल यादव के छोटे बेटे राहुल यादव की शादी से जुड़ा है. जहां उसकी दुल्हन करिश्मा गुरुवार को एक SUV में अपने नए घर के लिए रवाना होने वाली थी. सब कुछ नॉर्मल था, लेकिन अचानक लगभग एक दर्जन बुलडोजर बारात में शामिल हो गए.

लोग हुए हैरान

पहले तो ये सब देख लोग चौंक गए. लोगों को लगा कि सरकारी एक्शन होने वाला है, क्योंकि उत्तर प्रदेश में इललीगल प्रॉपर्टी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर चल जाता है. हालांकि, थोड़ी देर बाद लोगों को पता चला कि ये मशीनें शादी के जश्न का हिस्सा थीं. इसके बाद हैरानी खुशी में बदल गई और लोगों ने वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया.

क्यों की बुलडोजर वाली विदाई?

जैसे ही क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई. इस शादी को जल्द ही बुलडोजर शादी का नाम दिया गया. 'ये बाबाजी के बुलडोजर हैं और हमने इनके साथ एक अलग तरह की 'बिदाई' करने के बारे में सोचा, जो अच्छी और अलग दिखेगी. मैं बहुत खुश हूं. लोग पारंपरिक रूप से कार और हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन हमने बुलडोजर का उपयोग किया क्योंकि भगवान की कृपा से हमारे पास कुछ जेसीबी हैं.'

दुल्हन ने भी किया सपोर्ट

बता दें कि दूल्हे राहुल को भी ये आइडिया पसंद आया. दूल्हे के चाचा ने बताया कि 'हमने यह सोचकर ऐसा करने का फैसला किया कि लोगों को यह पसंद आएगा. बुलडोजर उत्तर प्रदेश में बहुत फेमस है. दुल्हन करिश्मा ने भी इस असामान्य विदाई का सपोर्ट किया.

Similar News