चार-चार औरतें रखते हैं इसलिए... शौहर को छोड़ मंदिर में बॉयफ्रेंड से की शादी, सनातन धर्म अपनाकर बनी सायमीन से श्रुति
Bulandshahr Love Story: बुलंदशहर के खुर्जा का यह मामला बताया जा रहा है. यहां पर एक मु्स्लिम महिला ने अपने हिंदू प्रेमी रुपेंद्र फर्फ गोलू से शादी कर ली और सनातन धर्म को अपना लिया. वह अब सायमीन से श्रुति बन गई है और सनातन धर्म को अपना लिया है.;
Bulandshahr Love Story: शादी को सात जन्मों का रिश्ता कहा जाता है, लेकिन अब यह 1 महीना या एक साल भी चल जाए तो बड़ी बात है. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की एक शादीशुदा मुस्लिम महिला ने अपने पति को छोड़ प्रेमी से शादी कर ली. हैरानी की बात यह है कि महिला का प्रेमी हिंदू है. इसलिए उसने अपना धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया और सायमीन से श्रुति बन गई.
महिला पिछले 4 साल से हिंदू युवक के साथ रिलेशनशिप में थी. दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं. जैसे ही लड़की के परिवार वालों को इस बात का पता चला उन्होंने उसकी शादी किसी और मुस्लिम युवक से करा दी. लेकिन अब वह अपने घर को छोड़ अपने प्रेमी के पास वापस आ गई है. कपल ने पूरे हिंदू रिति-रिवाज से शादी रचाई. अब हर जगह इस अनोखी शादी की चर्चा हो रही है.
क्या है मामला?
बुलंदशहर के खुर्जा का यह मामला बताया जा रहा है. यहां पर एक मु्स्लिम महिला ने अपने हिंदू प्रेमी रुपेंद्र फर्फ गोलू से शादी कर ली और सनातन धर्म को अपना लिया. वह पिछले साल एक साथ घर से भाग गए थे, लेकिन लड़की के परिवार वालों ने उन्हें पकड़ लिया और उसकी दूसरी जगह शादी करा दी थी.
उसका पति एक पैर से विकलांग है. लड़की ने सैफ नाम से शादी करने के बाद एक बच्चे को भी जन्म दिया था, लेकिन अब वह सब कुछ छोड़कर गोलू के पास आ गई. दोनों ने खुर्जा के आर्य समाज मंदिर में शादी की है. इस खबर से दोनों के परिजन हैरान है. वहीं लड़के के मोहल्ले में चर्चा शुरू हो गई है कि कैसे एक बच्चे की मां अपने पति और बच्चे को छोड़कर बॉयफ्रेंड के साथ रहने आ गई.
महिला ने अपनाया सनातन धर्म
सायमीन ने हिंदू युवक से शादी करने के बाद अपनी पहचान बदल ली है. वह अब सायमीन से श्रुति बन गई है और सनातन धर्म को अपना लिया है. उसने कहा कि जिससे मेरी शादी हुई थी, वो मुझे रोज मारता-पीटता था. मुझे हिंदू धर्म पसंद है. मुझे मुस्लिम धर्म नहीं पसंद. क्योंकि उसमें मारपीट करते हैं और तलाक देकर चार-चार औरतें रखते हैं. इसलिए मुझे सनातन धर्म पसंद है. और मैंने रुपेंद्र से प्यार किया और अब शादी भी कर ली.
श्रुति ने कहा, अब मैं उनके साथ ही रहूंगी. वहीं रुपेंद्र ने कहा, उन्होंने आर्य समाज मंदिर में शादी की है. अब हमें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. सायमीन का परिवार हमें डरा रहा है और धमकी दे रहा है.