Begin typing your search...

तांत्रिक ने कहा भूत उतार रहा हूं, और गायब कर दी 13 साल की लड़की! पुलिस के भी उड़े होश

Ghazipur News: गाजीपुर में एक 60 साल का तांत्रिक दयाराम एक महिला के ऊपर से भूत का साया हटाने आया था, लेकिन वह उसकी नाबालिग बच्ची को लेकर भाग गया. परिवार ने हर जगह बच्ची की तलाश की, घर-घर जाकर पड़ोसियों से पूछताछ की. बाद में पता चला कि तांत्रिक दयाराम भी कई दिनों से घर से गायब है.

तांत्रिक ने कहा भूत उतार रहा हूं, और गायब कर दी 13 साल की लड़की! पुलिस के भी उड़े होश
X
( Image Source:  meta ai )

Ghazipur News: आज भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बन गया है. हर सेक्टर में भारत उभर रहा है और कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं, लेकिन अंधविश्वास और काला-जादू जैसे मामलों में हम आज भी सदियों पीछे हैं. देश के कई राज्य-गांव देहात में आज भी लोग तांत्रिक क्रियाओं में शामिल हैं, जो कभी-कभी हत्या का रूप ले लेती है. ऐसा ही कुछ यूपी के गाजीपुर में हुआ है.

रजदेपुर इलाके में एक तांत्रिक नाबालिग लड़की को लेकर फरार हो गया. इसके बाद परिजनों ने रोना-पीटना शुरू कर दिया. उन्होंने पुलिस स्टेशन में तांत्रिक दयाराम (60) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और दोनों की तलाश शुरू कर दी है. इस घटना से मोहल्ले में हंगामा मचा हुआ है, छोटी बच्ची के साथ भाग जाने की बात किसी को हजम नहीं हो रही है.

बच्ची को ले भागा तांत्रिक

तांत्रिक दयाराम रजदेपुर इलाके में एक महिला के ऊपर भूत भगाने के लिए आया था. इस दौरान उसके घर से 13 साल की बेटी लापता हो गई. परिवार ने हर जगह बच्ची की तलाश की, घर-घर जाकर पड़ोसियों से पूछताछ की. बाद में पता चला कि तांत्रिक दयाराम भी कई दिनों से घर से गायब है. इस बात से लड़की की मां को शक है कि तांत्रिक दयाराम ही उसकी बेटी को अपने साथ लेकर भाग गया है.

कैसे गायब हुई बच्ची?

एक दिन शाम को तांत्रिक महिला के घर आया और भूत भगाने के लिए पूजा-पाठ शुरू हो गया. बच्ची के पिता ने बताया कि 15 मई को शाम 7 बजे उसकी बेटी अपने घर से गायब हुई, हमने बहुत ढूंढा लेकिन नहीं मिली. पुलिस ने अब शिकायत दर्ज की है और दयाराम की तलाश शुरू कर दी है.

भूत भगाने आया था तांत्रिक

बच्ची के पिता ने बताया कि उसकी पत्नी काफी बीमार थी. कई जगह इलाज कराने के बाद भी वह ठीक नहीं हो रही थी. फिर किसी ने बताया कि उसकी पत्नी के ऊपर काला साया है. इसके बाद उसने मऊ के रहने वाले तांत्रिक दयाराम को बुलाया. उसने एक पूजा कराने की बात की. कई बार पूजा-पाठ किया लेकिन एक दिन हमारी बच्ची तांत्रिक की नजरों में आ गई, उसी दिन से वह गायब है. अब बच्ची और तांत्रिक मिलने के बाद ही असली सच सामने आएगा.

crimeUP NEWS
अगला लेख