बीजेपी नेता की दबंगई! पुलिसकर्मी को जड़ दिया थप्पड़, गाड़ी पार्किंग पर बवाल; देखें VIDEO

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती भाजपा नेता राकेश गुप्ता और भाई राजेश गुप्ता ने पुलिस कर्मी को थप्पड़ जड़ दिया, जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. गाड़ी किनारे लगाने की बात पर भड़के भाजपा नेता राकेश गुप्ता ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मी पर हाथ उठाया और उन्हें गालियां दी.;

Edited By :  सचिन सिंह
Updated On :

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती से एक वीडियो सामने आई है, जिसमें हैरान कर देने वाली घटना देखने को मिली. वीडियो में बीजेपी नेता के भाई की दबंगई साफ तौर पर दिखाई दे रही है. बात बस इतनी थी कि जनाब गाड़ी साइड लगा दीजिए और फिर क्या था साहब भड़क उठे और ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मी को जड़ दिया थप्पड़.

वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर गिरफ्तारी की मांग उठी. यूजर्स नेताजी के भाई को खूब खरी-खरी सुना रहे हैं. मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और एक शख्स की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है. वीडियो और पूछताछ के आधार पर पुलिस आगे की जांच कर रही है.

ईगो पर लगी पुलिस की बात

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये पूरा मामला श्रावस्ती जिले के भिनगा थाना क्षेत्र के ईदगाह तिराहे का बताया जा रहा है, जहां पुलिसकर्मी तैनात थे. बीजेपी नेता राकेश गुप्ता के छोटे भाई राजेश गुप्ता गाड़ी लेकर बड़े ही शान से पहुंचे और गाड़ी लगाने लगे. ऐसे व्यवस्था देख रहे एक पुलिसवाले ने गाड़ी को साइड में पार्क करने की बात कही. फिर क्या था राजेश गुप्ता भड़क उठे और ये बात उनके दिल पर लग गई. दोनों में कहासुनी होने लगी.

पुलिस को मारा थप्पड़ और दी गालियां

बहस के बीच बीजेपी नेता के भाई अचानक पुलिसकर्मी को गालियां देने लगे और बीच-बचाव करने पहुंची पुलिस तो उन्होंने गुस्से में पुलिसकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया. वीडियो में गालियां भी सुनाई दे रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बीजेपी नेता के भाई की पुलिसकर्मी के साथ अभद्रता को देखा जा सकता है. बीजेपी नेता राकेश गुप्ता के छोटे भाई राजेश गुप्ता श्रावस्ती जिले में भाजपा के कोषाध्यक्ष हैं. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. लोगों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. 

Similar News