पहले गिलास में किया पेशाब फिर धुले बर्तन पर छिड़का, बिजनौर में नौकरानी की घिनौनी हरकत, पीड़ित परिवार ने ऐसे पकड़ा अपराध
Bijnor Viral News: नगीना में एक व्यापारी के घर में नौकरानी ने धुले बर्तन पर पेशाब छिड़का. वह व्यापारी परिवार के यहां लगभग 10 साल से काम करती थी. पीड़ित परिवार ने कहा, कुछ दिन पहले नौकरानी का बर्ताव बदला-बदला नजर आया.;
Bijnor Viral News: आज की बिजी लाइफस्टाइल में पति-पत्नी दोनों जॉब करते हैं, ऐसे में घर का काम करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है और वह हाउस हेल्पर यानी नौकरानी रख लेते हैं. लेकिन कई बार ये लोग अपने मालिक के साथ धोखा करते दिखते हैं. उत्तर प्रदेश के बिजनौर से ऐसा ही एक मामला सामने आया है.
नगीना में एक व्यापारी के घर महिला पिछले 10 साल से काम कर रही थी. अब उसने धुले बर्तन में अपना पेशाब छिड़क दिया, जो कि सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. अब यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. परिवार हैरान है कि दस साल से जो उनके यहां थी वो इतनी घिनौनी हरकत कैसे कर सकती है.
बर्तन पर छिड़का पेशाब
बर्तन पर पेशाब डालने की घिनौनी हरकत सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. परिवार ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. इससे पहले गाजियाबाद से ऐसा मामला सामने आया था. घटना के बाद आसपास के लोग अपने यहां काम करने वाले लोगों को भी शक की नजर से देखने लगे हैं, उन्हें डर है कि कहीं उनकी नौकरानी तो ऐसा नहीं करती.
दस साल से करती थी काम
आरोपी नौकरानी सुमित्रा (52) के खिलाफ नगीना पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है. वह व्यापारी परिवार के यहां लगभग 10 साल से काम करती थी. पीड़ित परिवार ने कहा, कुछ दिन पहले नौकरानी का बर्ताव बदला-बदला नजर आया. उन्हें शक हुआ तो चुपचाप सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए.
बुधवार (20) अगस्त जब वह रसोई में बर्तन धो रही थी, तभी उसने एक गिलास में पेशाब कर धुले हुए बर्तनों पर छिड़क दिया. सब कुछ कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और परिवार गुस्से से लाल हो गया. इस मामले पर पुलिस ने बताया कि महिला ने गलती मानने के अलावा कोई वजह नहीं बताई.
पहले गाजियाबाद में घटी थी घटना
इससे पहले यूपी के ही गाजियाबाद में एक नौकरानी बिजनेसमैन के घर काम करती थी. एक दिन किचन में टॉयलेट करते हुए पकड़ी गई. वह बर्तनों में पेशाब करती थी. फिर खाना बनाने के लिए अपने यूरिन का इ्स्तेमाल करती थी. अचानक पूरा परिवार बीमार पड़ गया. परिवार को शक हुआ तो एक दिन चुपके से मोबाइल का कैमरा ऑन करके किचन में रखा दिया, जिसमें नौकरानी की घिनौनी हरकत कैद हो गई. इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई.