'ये कुछ देर पहले जिंदा था...पाकिस्तानी मेरी जान'; वायरल वीडियो में बकरीद पर हैवानियत और भड़काऊ बयानबाज़ी
बिजनौर के मंडावर कस्बे से मोहम्मद आतिफ नाम के युवक का एक भड़काऊ और आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में आतिफ बकरीद के मौके पर एक जानवर की बेरहमी से हत्या करता दिख रहा है और साथ ही अश्लील व साम्प्रदायिक टिप्पणियां करता है.;
Mohammad Atif Bijnor Video: बिजनौर के मंडावर कस्बे से सामने आया एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है. मोहम्मद आतिफ नाम के युवक ने बकरीद के मौके पर एक जानवर की बेरहमी से हत्या करते हुए वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है. वीडियो में उसने न केवल अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया, बल्कि भड़काऊ टिप्पणियों से साम्प्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश भी की है.
यह वीडियो न केवल प्लेटफॉर्म गाइडलाइन्स का खुला उल्लंघन है, बल्कि सामाजिक सौहार्द के लिए भी खतरा बन चुका है. लोगों ने आतिफ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं बिजनौर पुलिस ने थाना मंडावर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है. आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.
सोशल मीडिया के (X) पर सनातनी हिन्दू राकेश (मोदी का परिवार) नाम के यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा कि, बिजनौर जिले के मंडवार से मोहम्मद आतिफ ने बकरीद के मौके पर एक आपत्तिजनक वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया है, जिसमें जानवरों की बेरहमी से की गई हत्या दिखाई गई है. वीडियो के साथ अश्लील और भड़काऊ टिप्पणियाँ भी की गई हैं, जो न सिर्फ सार्वजनिक मर्यादा का उल्लंघन करती हैं, बल्कि साम्प्रदायिक तनाव भड़काने की आशंका भी पैदा करती हैं.
इस संवेदनशील और भड़काऊ कंटेंट पर तुरंत कार्रवाई की आवश्यकता है, क्योंकि यह न सिर्फ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की गाइडलाइन्स का उल्लंघन है, बल्कि सामाजिक सौहार्द के लिए भी खतरा बन सकता है.
वीडियो में क्या?
वीडियो पांच युवक दिखाई देते हैं जो कहते हैं पाकिस्तानी इंडिया उत्तर प्रदेश, जिला बिजनौर, तो वहीं पीछे से एक लड़का कहता है कि ईद मुबारक, वीडियो में आगे कहता है ये देखो जी पूरा बकरा हलाल कर रखा है. आगे कहता है कुछ देर पहले जिंदा था अब इसे मार दिया. फिर आगे कहता है कि उत्तर प्रदेश जिला बिजनौर मेरी जान, आखिर में कहता है पाकिस्तानी.