चोरी हुआ भोले बाबा का कीमती हार! सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप, देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चोर किस प्रकार चोरी की घटना को अंजाम देता है और शिवलिंग के ऊपर रखे चांदी को नाग को चुराकर ले जाता है. इस घटना से सभी भक्तों में काफी गुस्सा है इसके साथ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On :

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना जिले रेलवे स्टेशन स्थित शनि मंदिर का बताया जा रहा है. इसी के साथ चोर के चोरी की घटना का वीडियो कैमरे में कैद हो गया है और देखा जा सकता है कि अज्ञात चोर किस प्रकार चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है. अज्ञात चोर ने मंदिर से ऊपर रखे एक किलोग्राम से अधिक चांदी के नाग को चोरी कर लिया.

वीडियो में देखा जा सकता है कि चोर ने आधी रात यानी करीब 1 बजे इस घटना को अंजाम दिया है जो मंदिर में लगे कैमरे में भी कैद हो गई. सोशल मीडिया पर चोर की चोरी को देखा जा सकता है. 

जिले के इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चोर किस प्रकार चोरी की घटना को अंजाम देता है और शिवलिंग के ऊपर रखे चांदी को नाग को चुराकर ले जाता है. वीडियो 10 सेंकड का है. इस घटना से सभी भक्तों में काफी गुस्सा है इसके साथ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. 

लोगों ने कहा चोरी के पीछे बेरोजगारी जिम्मेदार

वीडियो शेयर होने के बाद कई लोगों ने इस घटना को बेहद शर्मनाक बताया और उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, जबकि बाकी लोगों ने इस मामले को दुखद बताया और इस तरह की चोरी के पीछे बेरोजगारी को जिम्मेदार ठहराया.

यूपी का यह वीडियो 'सचिन गुप्ता यूपी' हैंडल से एक्स (पहले द्विटर के नाम से जाना जाता था) पर शेयर किया गया था. पोस्ट में लिखा था, 'उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के शनिदेव मंदिर में एक चोर घुस गया. उसने शिवलिंग पर रखा चांदी का सांप चुरा लिया. सीसीटीवी देखिए. वीडियो कल शेयर किया गया था और इसे 12 हजार से ज़्यादा लोगों ने देखा है.

देखें वायरल वीडियो


सहारनपुर पुलिस की ओर से दी गई प्रतिक्रिया में कहा गया, 'इस मामले में सदर बाजार थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच जारी है और जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.'

Similar News