शराब पीकर लड़ाई और हंगामा! भदोही में नशे में धूत Thar चालक ने कार को मारी टक्कर | VIDEO
Bhadohi Viral Video: भदोही में थार और वेन्यू कार में सवार लोगों के बीच झगड़ा हो गया.थार की टक्कर मारने से 3 बाइक गिर गई. इनमें सवार लोग कुचलने से बाल-बाल बचे. वहीं तीन लोग टक्कर से घायल हो गए हैं. इससे सड़क पर लंबा जाम लग गया और स्थानीय लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हुई.;
Bhadohi Viral Video: उत्तर प्रदेश में शराब पीकर हुड़दंग के मामले बढ़ते जा रहे हैं. नशे में टूल होकर लड़के तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हैं, जिससे कई बार बड़ा हादसा भी हो जाता है. अब भदोही में ऐसा ही देखने को मिला. मर्यादपट्टी इलाके में मंदिर और मस्जिद पास में बने हुए हैं और वहीं पर एक शराब का ठेका भी है. जहां शराब पीकर कुछ आदमी हंगामा भी करते हैं.
इलाके में कई बार तो नशे में धूत युवक गाड़ियों को टक्कर भी मार देते हैं. अब शनिवार को थार और वेन्यू कार में सवार लोगों के बीच झगड़ा हो गया. थार चालक ने कई वाहनों को टक्कर मारते हुए आगे निकल गया. यह पूरी घटना CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
क्या है मामला?
हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें थार की टक्कर मारने से 3 बाइक गिर गई. इनमें सवार लोग कुचलने से बाल-बाल बचे. वहीं तीन लोग टक्कर से घायल हो गए हैं. घटना शनिवार शाम भरत टॉकीज चौराहा के पास काले रंग की थार और सफेद रंग की वेन्यू कार में सवार युवकों के बीच झगड़े का है.
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि पहले तो ये सब लड़ रहे थे, लेकिन लड़ाई कब हाथापाई तक पहुंच गई पता नहीं चला. इससे सड़क पर लंबा जाम लग गया और स्थानीय लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हुई.
डर से भागने लगे लोग
थार चालक ने जानबूझकर टक्कर मारी, जिससे भदगड़ मच गई. मौके पर मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे. उन्हें डर था कि हमें टक्कर न लग जाए. इस दौरान थार चालक गाड़ी लेकर भागने लगा, तभी जल्दबाजी में उसने तीन बाइक को टक्कर मारी, जिसमें दो बाइक को नुकसान पहुंचा. वेन्यू कार को घसीटते हुए थार आगे लेकर गई.
पुलिस का एक्शन
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों ने थार सवार की पिटाई भी की. पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. अब फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सोशल मीडिया पर लोगों ने घटना की निंदा की है और सख्त कार्रवाई की मांग की है.