बेल्जियम की राजकुमारी आ रहीं भारत, यूपी के बिजनौर से क्या है कनेक्शन?

Bijnor: बेल्जियम की राजकुमारी एग्रिस्टो मासा रविवार को यूपी के बिजनौर में आएंगी. वह यहां पर अपनी कंपनी एस्ट्रीडओ पोटैटो प्लांट की दूसरी यूनिट का उद्घाटन करेंगी. राजकुमारी के स्वागत के लिए राज्य सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है. प्रशान की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. बता दें कि इस कंपनी में कंपनी में कई तरह के उत्पाद बनाए जाते हैं और मार्केट में उसे बेचा जाता है. कंपनी में आलू व सब्जी की प्रोसेसिंग की जाती है.;

( Image Source:  @OrissaPOSTLive )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 1 March 2025 12:46 PM IST

Belgium Princess Visit India: भारत में इन दिनों बेल्जियम की राजकुमारी एग्रिस्टो मासा की चर्चा हो रही है. वह रविवार 2 मार्च को उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक कार्यक्रम में शामिल होने वाली हैं. मासा बेल्जियम की कंपनी एस्ट्रीडओ पोटैटो प्लांट की दूसरी यूनिट का उद्घाटन करेंगी. इस कंपनी में फ्रोजन फ्रेंच फ्राई का उत्पादन होगा. राजकुमारी के साथ 65 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भी आएंगे.

जानकारी के अनुसार, राजकुमारी एग्रिस्टो बिजनौर में 3 घंटे तक रहेंगी. इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ और कई बड़े अधिकारी शामिल होंगे. प्रशासन ने उनकी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. इंडस्ट्री मैदान में चार हेलीपैड बनाए गए हैं और ड्रोन से इलाके की निगरानी की जा रही है. राजकुमारी ने यूपी को ही अपने बिजनेस के लिए क्यों चुना? इसके पीछे भी एक बड़ा कारण है.

दूसरी यूनिट का उद्घाटन

बेल्जियम भारत में लगातार अपने बिजनेस का विस्तार कर रहा है. इस योजना के तहत ही राजकुमारी भारत आ रही हैं. यहां कंपनी की दूसरी यूनिट की स्थापना की जाएगी. इसके निर्माण में 750 करोड़ रुपये लगाए गए हैं, इसका काम शुरू होने में करीब 3 से 4 साल लग सकते हैं. कंपनी में कई तरह के उत्पाद बनाए जाते हैं और मार्केट में उसे बेचा जाता है. कंपनी में आलू व सब्जी की प्रोसेसिंग की जाती है. रिपोर्ट में बताया गया कि यहां पर आलू से जिन, व्हिस्की, वोदका, बनाए जाते हैं. वर्तमान में कंपनी आलू से फ्रेंच फ्राई, मैश पोटैटो, पाउडर, चिप्स बनाती है. ये प्रोडक्ट फ्रांस, इंग्लैंड, जर्मनी और इटली जैसे देशों को बेचे जाएंगे.

किसानों के मिली फायदेमंद

एस्ट्रीडओ पोटैटो प्लांट की दूसरी यूनिट की स्थापना से यूपी में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. इसका सबसे ज्यादा फायदा किसानों को होने वाला है. कंपनी किसानों से आलू और बाकी की सब्जी खरीदकर अपने प्रोडक्ट्स को तैयार करती है. इसलिए किसानों को ज्यादा से ज्यादा आलू की खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. एस्ट्रीडओ कंपनी जब से बिजनौर में स्थापित की गई है, यहां के किसान बाकी सारी खेती छोड़कर सिर्फ आलू की फसल उगाने पर फोकस कर रहे हैं. पहले लोग गन्ने की खेती करते थे.

कंपनी के उत्पाद ज्यादातर आलू से बनते हैं इसलिए यहां आलू की डिमांड बढ़ गई है. किसानों की आय में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई. बता दें कि एक बीघा में करीब 20 कुंतल आलू की पैदावार हो रही है. दूसरी यूनिट से कृषि क्षेत्र को तरक्की मिलेगी.

Similar News