सिर्फ दो मुस्लिम दोस्त, अचानक भीड़ ने किया हमला, बरेली में बर्थडे पर हुए बवाल के बाद लड़की ने बताई बजरंग दल के उत्पात की पूरी कहानी

उत्तर प्रदेश के बरेली में शनिवार देर रात एक जन्मदिन की पार्टी अचानक डर और अफरा-तफरी में बदल गई. प्रेमनगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर स्थित एक रेस्टोरेंट में दोस्तों के साथ जश्न मना रही नर्सिंग की छात्रा और उसके साथी उस वक्त सन्न रह गए, जब अचानक दर्जनों लोग भीतर घुस आए और हंगामा शुरू हो गया. कुछ ही मिनटों में माहौल इतना बिगड़ गया कि रेस्टोरेंट चीख-पुकार और भगदड़ से भर गया.;

( Image Source:  instagram-@statemirrorhindi )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 29 Dec 2025 10:01 AM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक साधारण बर्थडे पार्टी अचानक डर और हिंसा में बदल गई. दोस्तों के साथ जश्न मनाने पहुंची एक नर्सिंग छात्रा को अंदाजा भी नहीं था कि कुछ ही पलों में रेस्टोरेंट में घुसकर एक भीड़ हमला कर देगी. लव जिहाद का आरोप लगाते हुए हुए इस हंगामे में मारपीट, बदसलूकी और तोड़फोड़ का आरोप लगा है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

अब पीड़ित लड़की सामने आई है और उसने साफ कहा है कि उसके ग्रुप में सिर्फ दो मुस्लिम दोस्त थे, इसके बावजूद बिना वजह निशाना बनाया गया. उसकी आपबीती ने पूरे मामले को और गंभीर बना दिया है.

बर्थडे पार्टी का चल रहा था जश्न

पीड़ित छात्रा अपने 12–13 दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट में बर्थडे पार्टी मनाने आई थी, जिसमें लड़के और लड़कियां दोनों शामिल थे. सभी पार्टी को इन्जॉय कर रहे थे, तभी रेस्टोरेंट में अचानक से लगभग 20–25 लोग घुस आए. इसके बाद वह बिना किसी बातचीत के सीधे मारपीट पर उतर आए. इतना ही नहीं, बजरंग दल के लोगों ने इस दौरान ‘लव जिहाद’ का आरोप लगाया.

बजरगं दल ने जमकर की पिटाई 

बर्थडे पार्टी वाली लड़की ने बताया कि उनके ग्रुप में ज्यादा लोग हिंदू थे, केवल दो मुस्लिम दोस्त शामिल थे. इसके बावजूद हमलावरों ने झूठे आरोप लगाकर लड़कों पर हमला शुरू कर दिया. कई युवकों को गंभीर चोटें आई, कुछ के हाथ-पैर तक टूट गए. छात्रा ने कहा कि उसके साथ भी बदतमीजी हुई और उसका मोबाइल फोन छीनने की कोशिश की गई. इस हिंसक हमले के बीच सभी साथी डर और सदमे में सहमे हुए थे.

पुलिस की एंट्री 

हंगामा बढ़ते ही पुलिस को सूचना दी गई. अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. छात्रा को सुरक्षित बाहर निकाला गया और उसके साथ आए दोस्तों को भी थाने ले जाया गया. बाद में साफ हुआ कि पुलिस ने किसी को हिरासत में नहीं लिया, बल्कि सभी की पूछताछ के बाद उन्हें वापस छोड़ दिया गया.

वायरल वीडियो पर सवाल

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन पीड़िता ने इसे भ्रामक बताया है. उसने कहा कि वीडियो में पूरी कहानी दिखाई नहीं गई है. रेस्टोरेंट में हमलावरों के अंदर आने का वीडियो नहीं है. साथ ही, उनके साथ हुई बदसलूकी का भी कोई नामो-निशान दिख रहा. इस मामले में छात्रा ने साफ रूप से मांग की है कि यह वीडियो इंटरनेट से डिलीट कर दिया जाए.

रेस्टोरेंट मालिक ने दर्ज कराया केस

रेस्टोरेंट के मालिक शैलेंद्र गंगवार ने प्रेमनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि कुछ नामजद और अन्य कई लोग रेस्टोरेंट में घुसकर तोड़फोड़ की और स्टाफ व ग्राहकों के साथ मारपीट की. पुलिस ने दो नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

बजरंग दल का पक्ष

पूरे मामले पर बजरंग दल के बरेली महानगर संयोजक केवलानंद गौड़ ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि जिन पर आरोप हैं, उनमें से एक व्यक्ति को पहले ही संगठन की जिम्मेदारियों से हटाया जा चुका था. यदि वह किसी विवाद में शामिल होता है, तो संगठन उसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.

Similar News