छांगुर बाबा केस में अब तक क्‍या पता चला? मास्‍टरमाइंड नीतू के पति का स्विस बैंक कनेक्‍शन, महाराष्ट्र में 16 करोड़ की प्रॉपर्टी...

Chhangur Baba Case: बलरामपुर में जमाललुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा से जुड़े केस में बड़ी जानकारी सामने आई है. बाबा के साथी नीतू और उसके पति नवीन का विदेश लेन-देन की जानकारी मिली है. नवीन का स्विस बैंक में खाता है, जिससे वह करोड़ों का लेनदेन करता था.;

Chhangur Baba Case: यूपी में इन दिनों धर्मांतरण मामले की चर्चा घर-घर तक हो रही है. बलरामपुर में जमाललुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा ने हिंदू महिलाओं और लड़कियों को अपने प्यार में फंसाकर उनसे जबरन इस्लाम कबूल करवाया. वह नीतू (नसरीन) और उसके पति नवीन (जलाउद्दीन) समेत अन्य लोगों के साथ मिलकर यह धर्मांतरण का रैकेट चलाता था.

पुलिस ने आरोपी छांगुर बाबा को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी आलीशन कोठी पर बुलडोजर चलाया, लेकिन इस मामले के तार विदेशों तक जुड़े हुए हैं. इस्लाम कबूल कराने के लिए विदेशी फंडिंग भी की गई. अब जानकारी सामने आई कि आरोपी नीतू के पति नवीन का स्विस बैंक में खाता है.

स्विस बैंक में अकाउंट का खुलासा

पुलिस की जांच में पता चला कि नीतू जिसे छांगुर बाबा की प्रेमिका भी कहा जा रहा है. उसके पति नवीन दुबई नें कारोबार करते थे. दोनों ने इस्लाम धर्म स्वीकार किया था और फिर भारत आकर छांगुर बाबा के करीबी बन गए. नीतू-नवीन पिछले कुछ सालों में 19 बार दुबई की यात्रा कर चुके हैं. दोनों के खिलाफ कई अहम सबूत मिले हैं.

नवीन का एक अकाउंट स्विस बैंक में भी है, जिसके जरिए वो करोड़ रुपये का लेन-देन करता था. उसने अपनी पत्नी नीतू के नाम पर बलरामपुर व उसके पास के इलाकों में जमीन भी खरीदी थी. कपल ने महाराष्ट्र में भी 16 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी खरीदी थी. नवीन के अकाउंट के पैसे बेटे महबूब और नीतू के अकाउंट में ट्रांसफर होने की भी जानकारी मिली है.

बाबा के बंगले पर चला बुलडोजर

यूपी सरकार ने छांगुर बाबा के आलीशान बंगले पर बुलडोजर एक्शन लिया. इस दौरान कोठी से कई महंगी विदेशी चीजें बरामद हुई. बाबा ने अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दीवारों के ऊपर कटीलें बिजली की तारें लगा रखी थीं. पूरा परिसर करीब 11 बीघे जमीन में बना है, जिसमें डिग्री कॉलेज का भी निर्माण कराया जा रहा था.

पैसे का लालच देकर धर्मांतरण

हिंदू लड़कियों को 8 से 16 लाख रुपये का लालच देकर इस्लाम कूबल करवाया जाता था. जातियों के आधार पर उन्हें पैसे दिए जाते थे. मामले में छांगुर बाबा, महबूब, पिंकी हरिजन, हाजिरा शंकर, सगीर और एमेन रिजवी शामिल हैं. ऐसा भी कहा जा रहा है कि बाबा के अलावा बाकी आरोपी के घर पर भी बुलडोजर एक्शन हो सकता है.

Similar News