भेड़िया Is Back! घर में घुसकर 7 साल की बच्ची पर किया हमला
सोमवार रात बहराइच में एक बार फिर भेड़िये नए हमला किया है. इस बार उसने एक 7 साल की मासूम बच्ची पर अटैक किया है. जानकारी के अनुसार बच्ची (अंजू) अपनी मां के साथ घर में सो रही थी. अचानक भेड़िया आया और उसने अंजू के गले पर हमला बोल दिया. इसके बाद बच्ची जोर-जोर से चिल्लाने लगी और भेड़िया भाग गया. आनन-फानन में अंजू को अस्पताल में भर्ती कराया गया.;
Bahraich News: उत्तर प्रदेश में भेड़ियों का आतंक अब तक खत्म नहीं हुआ है. कई जिलों ने आदमखोर भेड़िये लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. सोमवार रात बहराइच में एक बार फिर भेड़िये नए हमला किया है. इस बार उसने एक 7 साल की मासूम बच्ची पर अटैक किया है.
जानकारी के अनुसार बच्ची (अंजू) अपनी मां के साथ घर में सो रही थी. अचानक भेड़िया आया और उसने अंजू के गले पर हमला बोल दिया. इसके बाद बच्ची जोर-जोर से चिल्लाने लगी और भेड़िया भाग गया. आनन-फानन में अंजू को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बरामदे में सो रही थी बच्ची
जानकारी के अनुसार बच्ची घर के बरामदे में बने कमरे में अपनी मां के साथ सो रही थी, तभी वहां पर अचानक भेड़िया आ गया. उसने बच्ची पर हमला किया, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गई. अंजू को बहराइच मेडिकल कॉलेज में बने भेड़िया वार्ड में शिफ्ट किया गया है.
भेड़िया नहीं कुत्ता था?
इस मामले पर बहराइच के डीएफओ अजीत सिंह का बयान आया है. वह अंजू को देखने के लिए बहराइच मेडिकल कॉलेज पहुंचे. उन्होंने अंजू पर हुए हमले को सिरे से खारिज कर दिया. डीएफओ ने कहा कि ये हमला हमला भेड़िए ये नहीं किया है. उन्होंने कहा कि ये हमला सियार या भेड़िए का नहीं बल्कि कुत्ते का लग रहा है.
पहले बच्चे को बनाया शिकार
इससे पहले बहराइच के तमाजपुर गांव में भेड़िए ने एक बच्चे पर अटैक किया था. आदमखोर ने बच्चे को खींचकर ले जाने की कोशिश की. मां के चीखने चिल्लाने पर उसने बच्चे को छोड़ा और एक बकरी को लेकर भाग गया. सूचना मिलने ही डीएफओ टीम के साथ मौके पर पहुंचे. टीम ने भेड़िये के पास ही बकरी भी मरी पड़ी थी. उसे कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. भेड़िया दबे पांव घर में घुसा था.
डीएफओ ने दी जानकारी
इस मामले में डीएफओ ने बताया कि वन कर्मियों ने जानकारी दी कि तमाजपुर गांव में एक भेड़िया मरा पड़ा है. उसके साथ एक बकरी भी थी. टीम दोनों को डिवीजन में लगे गई. प्रतीत होता है कि अज्ञात लोगों ने उसे मारा है. बच्चे पर हमला करने के बाद ग्रामीण भेड़िये के पीछे भागे थे. इसके बाद लाठी-डंडों ने भेड़िये को पीट-पीटकर मार डाला. जानकारी है कि 10 सितंबर को पांचवां भेड़िया पकड़ा गया था.