बहराइच हिंसा: आसमान से लेकर जमीन तक निगरानी, न्यायिक हिरासत में भेजे गए हिंसा के आरोपी; जानें अब तक के Updates

पुलिस ने दो आरोपियों का एनकाउंटर किया. एनकाउंटर के बाद एक आरोपी की बहन ने पुलिस पर पहले ही उठाने का आरोप लगाया था. इसे लेकर विपक्षी पार्टियों में भी एनकाउंटर पर सवाल उठाए थे. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सांप्रदायिक हिंसा को योगी सरकार और स्थानीय प्रशासन की विफलता करार दिया.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 18 Oct 2024 6:35 PM IST

बहराइच में मूर्ति विसर्जन को लेकर हुई हिंसा में युवक की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद दंगा भड़क गया था. शुक्रवार को पुलिस ने दो आरोपियों का एनकाउंटर किया. एनकाउंटर के बाद एक आरोपी की बहन ने पुलिस पर पहले ही उठाने का आरोप लगाया था.

इसे लेकर विपक्षी पार्टियों में भी एनकाउंटर पर सवाल उठाए थे. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सांप्रदायिक हिंसा को योगी सरकार और स्थानीय प्रशासन की विफलता करार दिया. उन्होंने यह भी कहा कि जब इतना बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था तो वहां कोई पुलिस सुरक्षा क्यों नहीं थी. आज पूरे दिन क्या हुआ आइये जानते है इसके अपडेट्स...

14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी

बहराइच पुलिस की मुठभेड़ में घायल हुए सरफराज और तालिब को न्यायालय में किया पेश गया. मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट प्रतिभा चौधरी ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. आरोपियों से लगभग डेढ़ घंटे तक पूछताछ के बाद मजिस्ट्रेट ने ये आदेश दिया.

जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट

बहराइच में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट दिखी. ड्रोन कैमरे से चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है. बड़ी संख्या में पुलिस बल लगाया गया है. खुद जिला अधिकारी मोनिका रानी और एसपी वृंदा शुक्ला सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रही हैं. बहराइच के महारजगंज में मस्जिद के ऊपर हेलीकॉप्टर उड़ता दिखा. जमीन पर पीएसी के जवान निगरानी कर रहे हैं. हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में जगह जगह भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.

अधिकारियों पर गिरेगी गाज

दुर्गा पूजा के बाद राज्य के कई जिलों में इस तरह की हुई घटनाओं पर सीएम योगी ने सख्ती दिखाई है. अब DGP ने सभी ज़ोन के एडीजी से रिपोर्ट तलब किया था, गोरखपुर, प्रयागराज और वाराणसी जोन ने अपनी रिपोर्ट डीजीपी को सौंप दी है. माना जा रहा है कि लापरवाह अधिकारियों पर जल्द कार्रवाई हो सकती है.

मृतक की पत्नी ने कहा- फर्जी एनकाउंटर

बहराइच में एनकाउंटर के बाद मृतक राम गोपाल मिश्रा की पत्नी का बयान आया है. राम गोपाल मिश्रा की पत्नी ने कहा कि पैर पर गोली मारकर फर्जी एनकाउंटर किया गया है. पुलिस हमारा साथ नहीं दे रही है. वहीं, मृतक की पत्नी ने प्रशासन पर घूस लेने का भी आरोप लगाया है. उसने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर अपनी बात कही है.

ओवैसी का आया रिएक्शन

बहराइच हिंसा पर AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी का रिएक्शन आया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "बहराइच हिंसा के आरोपियों का पुलिस से 'एनकाउंटर' का सच जानना मुश्किल नहीं है. सीएम योगी की 'ठोक देंगे' नीति के बारे में सब जानते हैं. अगर पुलिस के पास इतना सबूत होता तो आरोपियों को क़ानूनी सज़ा दिलाने की कोशिश होती".

Similar News