Bahraich Violence: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीड़ित परिवार से करेंगे मुलाकात, जानें कैसे भड़की हिंसा?

यूपी के बहराइच में दुर्गा मूर्ति विसर्जन की शोभा यात्रा के दौरान हुए बवाल के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बहराइच में बड़े स्तर पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. इसके चलते अब बहराइच में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है, और प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है.;

( Image Source:  Photo Credit- ANI )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 15 Oct 2024 8:03 AM IST

Bahraich Violence: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बहराइच पहुंचकर हाल ही में हुई हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा के परिवार से मुलाकात करेंगे. यह घटना उस समय सामने आई जब दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे बजाने को लेकर सांप्रदायिक तनाव उभर आया, जिसमें रामगोपाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद पूरे क्षेत्र में हिंसा भड़क उठी, जो आसपास के ग्रामीण इलाकों तक फैल गई. मुख्यमंत्री अपनी इस यात्रा में हिंसा के इस भयावह घटनाक्रम की पूरी जानकारी लेंगे और पीड़ित परिवार को न्याय का आश्वासन देंगे.

रविवार को बहराइच के महराजगंज कस्बे में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पर आपत्ति जताने से दो समुदायों के बीच विवाद छिड़ गया. इस तनावपूर्ण स्थिति ने सोमवार को हिंसक रूप धारण कर लिया, जब रामगोपाल मिश्रा की हत्या के बाद उनके शव को गांव लाया गया. गुस्साई भीड़ ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया. लोगों ने बाइक शोरूम, एक अस्पताल और दो घरों को आग के हवाले कर दिया.

पुलिस और प्रशासन की कड़ी कार्यवाही, हालात पर काबू पाने की कोशिशें

बढ़ते तनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने तुरंत कदम उठाए. जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन शुरुआती प्रयास नाकाफी साबित हुए. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का प्रयोग किया, फिर भी हिंसा पर तुरंत काबू पाना मुश्किल साबित हुआ.

तत्काल अधिकारियों की टीम को बहराइच भेजा गया, जिसमें एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश, एसटीएफ चीफ और गृह सचिव संजीव गुप्ता भी शामिल थे. इन अधिकारियों ने बहराइच में मोर्चा संभाला और स्थिति को धीरे-धीरे काबू में किया. प्रशासन ने इंटरनेट सेवाएं बंद कर दीं ताकि अफवाहों के प्रसार को रोका जा सके और हिंसा को फैलने से बचाया जा सके.

26 लोग गिरफ्तार, 10 पर मामला दर्ज

इस मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए अब्दुल हमीद, रिंकू उर्फ सरफराज, फहीम, राजा उर्फ साहिर खान, ननकऊ, और मारुफ अली समेत 10 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. अब तक 26 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. प्रशासन की सख्ती से संकेत मिलता है कि हिंसा फैलाने वालों पर कानूनी शिकंजा कसता रहेगा.

सीएम के निर्देश पर बड़े स्तर पर सुरक्षा बलों की तैनाती

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बहराइच में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. चार आईपीएस अफसरों, दो एएसपी और 4 डीएसपी के साथ-साथ 12 कंपनियां पीएसी, दो कंपनियां सीआरपीएफ और एक कंपनी आरएएफ को स्थिति संभालने के लिए तैनात किया गया है. इसके चलते अब बहराइच में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है, और प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है.

Similar News