यूपी के कौशांबी से गिरफ्तार हुआ बब्बर खालसा इंटरनेशनल का आतंकी, ISI के इशारे पर बड़ा करने की थी तैयारी

उत्तर प्रदेश एसटीएफ और पंजाब पुलिस ने संयुक्त अभियान में बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के आतंकी लजार मसीह को कौशांबी से गिरफ्तार किया. वह आईएसआई और जर्मनी में स्थित BKI मॉड्यूल से जुड़ा था. पुलिस ने विस्फोटक, हथियार और दस्तावेज बरामद किए. वह पहले पंजाब की न्यायिक हिरासत से फरार हुआ था.;

( Image Source:  sora ai )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 9 Nov 2025 3:49 PM IST

बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के एक वांछित आतंकवादी को यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में कौशांबी जिले से गिरफ्तार किया गया. लजार मसीह नामक यह आतंकी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और जर्मनी में स्थित BKI के सरगना के संपर्क में था. गुरुवार तड़के 3.20 बजे हुई इस गिरफ्तारी से सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़े आतंकी मंसूबे को नाकाम कर दिया.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (यूपी एसटीएफ) अमिताभ यश ने बताया कि गिरफ्तार आतंकी जर्मनी में बैठे BKI मॉड्यूल प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के इशारे पर काम कर रहा था. वह पाकिस्तान में मौजूद आईएसआई एजेंटों के भी संपर्क में था और किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. इस ऑपरेशन को कोखराज थाना क्षेत्र में अंजाम दिया गया.

भारी मात्रा में मिले विस्फोटक और हथियार

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को आतंकी के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार मिले. इनमें तीन हथगोले, दो डेटोनेटर, एक विदेशी पिस्तौल, 13 जिंदा कारतूस, सफेद विस्फोटक पाउडर, एक आधार कार्ड और बिना सिम वाला मोबाइल फोन शामिल था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस आतंकी को ट्रैक करने के लिए लंबे समय से निगरानी रखी जा रही थी.

पंजाब से हुआ था फरार

एडीजी अमिताभ यश ने खुलासा किया कि लजार मसीह इससे पहले 24 सितंबर 2024 को पंजाब की न्यायिक हिरासत से फरार हो गया था. उसकी गिरफ्तारी से BKI के आतंकी नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है. सुरक्षा एजेंसियां अब उससे पूछताछ कर अन्य संदिग्धों और स्लीपर सेल्स का पता लगाने में जुटी है.

Similar News